22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में रफ्तार का कहर: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, कई घायल

बिहार में रविवार और सोमवार को सड़क हादसों का तांडव देखने को मिला. यहां अलग अलग घटनाओं में कुल तीन लोगों ने जान गंवा दी.

बिहार के नवादा और शेखपुरा जिले के विभिन्न इलाकों में रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां रविवार और सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. इन हादसों में मरने वाले लोगों में 55 वर्षीय भुनेश्वर यादव, 12 वर्षीय सरोज कुमार और पांच वर्षीय सन्नी कुमार के रूप में की गई है. इन सभी मौत अलग-अलग हादसों में हुई.

हादसा 1: ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत, चालक की हालत गंभीर

नवादा जिला के गोविंदपुर प्रखंड के नक्सल थाना, थाली क्षेत्र के गोविंदपुर-बरेव मुख्य मार्ग पर बकसोती के डाक बाबा के समीप रविवार की देर शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे लगभग 10 फुट गड्डे में जा पलट. इससे ट्रैक्टर पर सवार मजदूर की दबकर मौत हो गयी. वहीं, चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत युवक की पहचान नेमदारगंज थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी विषुणधारी राजवंशी के 12 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार के रूप में की गयी है. वहीं, घायल युवक की पहचान भोला राम के रूप में की गयी है.

ट्रैक्टर चालक व ईंट मजदूर दोनों चचेरे भाई थे. दोनों विष्णु ईंट भट्टा पर काम करते थे. दुर्घटना में ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रैक्टर पलटने की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी थाली थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने एएसआइ शिवजी मांझी व पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा. पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जेसीबी के माध्यम से बाहर निकाल कर जब्त कर लिया.

जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर नेमदारगंज थाना के गाजीपुर स्थित विष्णु ईंट भट्ठा का था. वहां से दोनों भाई ट्रैक्टर में ईंट लोडकर गोविंदपुर के रास्ते झारखंड ले गया थे. लौटने के क्रम में बकसोती डाक बाबा के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में पलट गया. इससे ईंट मजदूर सरोज कुमार की मौत हो गयी. वहीं, चालक भोला राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक के माता-पिता भी विष्णु ईंट भट्टा पर काम करते हैं.

घटना के बाद हुई मौत की भनक पुलीस तक भी नहीं पहुंची और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. बताया यह भी जाता है की घटना के बाद पीछे से आ रहे उसी ईंट भट्ठे के दूसरे ट्रैक्टर ने घटनास्थल पर रुक कर दोनों जो चालक और मजदूर को पुलिस के डर से अपने साथ लेकर फरार हो गये. क्योंकि, जब घटना स्थल पर पुलिस पहुंची, तो उनको ट्रैक्टर के अलावा और कुछ भी हाथ नहीं लगा.

इधर, घटना के बारे में थाली के थानाध्यक्ष विकास चंद्र ने बताया कि ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया था. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को अपने साथ में लाकर थाने में सुरक्षित रखा गया है. घटना दुघर्टना से संबंधित अब तक किसी भी प्रकार का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

घटना के संबंध में मृतक की बड़ी फुआ चंपा देवी ने बताया कि ईंट उतार कर आ रहा था, जो रास्ते में ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो जाने से पलट गया और सरोज कुमार भाग नहीं पाया. इससे इंजन से दबकर वह मर गया और भोलाराम घायल हो गया, जो दोनों आपस में चचेरे भाई हैं. दोनों विष्णु ईंट भट्टा पर काम करते थे.

हादसा 2 : पांच साल के मासूम पर पलटा इ-रिक्शा, मौत

जिले के रुपौ थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आयी है. सड़क दुर्घटना में पांच वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना रूपौ थाना क्षेत्र के रूपौ बाजार में घटी है. मृतक की पहचान धनवां निवासी गोपाल कुमार का पांच वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि रूपौ बाजार के रोड पर के मंदिर में यज्ञ हो रहा है. मां, सन्नी को साथ लेकर यज्ञ स्थल पर पूजा करने पहुंची. वहां पूजा-पाठ करने के बाद वह मां के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार इ-रिक्शा अनियंत्रित होकर सन्नी के ऊपर पलट गया, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी.

घटना के बाद मां दहाड़ मार कर वहीं पर रोने लगी. आसपास की भीड़ वहां इकट्ठा हो गयी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर इ-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है. घटनास्थल से इ-रिक्शा को जब्त करते हुए थाना भेज दिया गया है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

हादसा 3: सड़क हादसे में कौआकोल के तीन बच्चों समेत पांच घायल

शेखपुरा-बरबीघा मुख्य पथ पर तोढ़िया पहाड़ी के पास रविवार को कौआकोल के स्कार्पियो व शेखपुरा की रोड एंबुलेंस में टक्कर हो गयी. इससे स्कार्पियो में सवार तीन बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सड़क हादसे के बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद लोगों की सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल शेखपुरा में भर्ती करवाया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

इधर, कौआकोल में सड़क दुर्घटना की खबर सुन कर घर वालों के बीच कोहराम मच गया है. पीड़ित परिवार के गंगेश्वर प्रसाद ने बताया कि उनके परिवार के मंटू सिंह के छह वर्षीय पुत्र भोलू कुमार, 10 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार, 16 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार व कामेश्वर सिंह के 46 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. जबकि आर्यन कुमार को बेहतर इलाज के लिए वहां से विम्स हॉस्पिटल पावापुरी रेफर किया गया है.

कौआकोल थाना क्षेत्र के गोला बड़राजी गांव निवासी स्कार्पियो चालक अजय रजक का इलाज शेखपुरा सदर हॉस्पिटल में चल रहा है. गंगेश्वर प्रसाद ने बताया कि रवि रंजन कुमार ने बच्चों के साथ स्कार्पियो गाड़ी पर सवार होकर कौआकोल से शेखपुरा जिले के हथियावां थाना के बादशाहपुर गांव अपनी भतीजी की विदाई के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में तोढ़िया पहाड़ी व टाटी नदी पुल के बीच बरबीघा की ओर से आरही रोड एंबुलेंस गाड़ी ने स्कार्पियो में जोरदार टक्कर मार दी. इससे स्कार्पियो में सवार सभी घायल हो गये हैं, सभी घायलों के परिवार वाले वहां पहुंच गये हैं.

हादसा 4: कौआकोल में बाइक व इ-रिक्शे की टक्कर में वृद्ध की मौत

कौआकोल थाना क्षेत्र के कौआकोल-पकरीबरावां मुख्य पथ पर व्यापार मंडल भवन के निकट सोमवार को बाइक व इ-रिक्शे की सीधी टक्कर में बाइक पर सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के मननियांतरी गांव निवासी 55 वर्षीय भुनेश्वर यादव बाइक पर एक अन्य युवक के साथ कौआकोल बाजार जा रहे थे. तभी व्यापार मंडल भवन के निकट इ-रिक्शा व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इससे बाइक पर सवार भुनेश्वर यादव बुरी तरह घायल हो गये.

स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नवादा रेफर कर दिया गया. उनके परिजनों से सूचना मिली है कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल कायम हो गया है. स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Also Read: गया के पहाड़पुर स्टेशन के पास गरबा एक्सप्रेस का पेंटो टूटने से 9 घंटे परिचालन बाधित, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें