पटना समेत 10 जिलों में कोरोना संक्रमण की गति तेज, बिहार के 20 जिलों में 100 से अधिक मिले नये केस
पटना जिले के अलावा जहानाबाद, जमुई, भागलपुर, सहरसा, बांका, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर में संक्रमण की रफ्तार अन्य जिलों की तुलना में अधिक तेज है. पटना जिले में संक्रमण दर 20.65 प्रतिशत तक पहुंच गयी है.
पटना सहित राज्य के 10 जिलों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इन जिलों के डीएम व सिविल सर्जनों को विशेष कदम उठाने का निर्देश दिया है. विभाग ने कहा है कि जिलों में भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों के बीच सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन के लिए एहतियाती कदम उठाये जाएं.
पटना जिले के अलावा जहानाबाद, जमुई, भागलपुर, सहरसा, बांका, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर में संक्रमण की रफ्तार अन्य जिलों की तुलना में अधिक तेज है. पटना जिले में संक्रमण दर 20.65 प्रतिशत तक पहुंच गयी है. दूसरे नंबर पर जहानाबाद जिला है, जहां संक्रमण दर 6.82 प्रतिशत है. राज्य के आठ ऐसे जिले हैं.
आज से अभियान चला कर पाबंदियाें का कराया जायेगा पालन
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पाबंदियों में कोई छूट नहीं दी जायेगी. सभी जिलों में अगले तीन दिन तक अभियान चला कर पाबंदियों को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये गये हैं. गुरुवार से यह अभियान चलेगा. इसके तहत सभी सड़कों, दुकानों , वाहनों, अस्पताल,पुलिस लाइन व जेल सहित सभी भीड़- भाड़ वाली जगहों पर पाबंदियों को सख्ती से लागू करने को कहा गया है. साथ ही इन जगहों पर मास्क की जांच कराने का भी आदेश दिया गया है.
राज्य में मिले 6413 नये संक्रमित, पटना में 2014
पटना. राज्य में पिछले 24 घंटे में 6413 नये संक्रमित पाये गये. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 28,659 हो गयी है. 20 जिलों में नये केस की संख्या 100 से अधिक है. पटना में सबसे अधिक 2014 नये केस मिले हैं. पटना के अलावा जिन जिलों में 100 से अधिक नये संक्रमित मिले हैं, उनमें समस्तीपुर में 506, मुजफ्फरपुर में 294, जमुई में 220, सारण में 207, बेगूसराय में 194, गया में 185, नालंदा में 177, पूर्णिया में 157, मुंगेर में 143, दरभंगा में 142, वैशाली में 134, जहानाबाद में 133 कोरोना पॉजिटिव पाये गये है.
मधेपुरा में 127, भागलपुर में 121, मधुबनी में 117, कटिहार में 112, पूर्वी चंपारण में 109, सहरसा में 108 और पश्चिम चंपारण में 110 नये संक्रमित पाये गये हैं. सीतामढ़ी में 96, सीवान में 87, किशनगंज में 85, सुपौल में 81, अररिया में 80, भोजपुर में 74, बांका में 72, औरंगाबाद में 71, रोहतास में 69, बक्सर में 65, खगड़िया में 63, नवादा में 58, अरवल में 44, कैमूर में 39, लखीसराय में 28, गोपालगंज व शेखपुरा में 11-11 और शिवहर में आठ नये केस मिले हैं, जबकि दूसरे राज्यों के 61 लोग संक्रमित पाये गये हैं.