14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार हुई धीमी, मंगल पांडेय ने ट्वीट कर बताया रिकवरी रेट

पिछले 24 घंटे में बिहार में 513 नये पॉजिटव मिले हैं.

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब धीमी हो गयी है, लेकिन अभी भी हजारों की संख्या में पॉजिटिव मरीज अस्पतालों में इलाजरत हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में बिहार में 513 नये पॉजिटव मिले हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 212705 हो गयी है.

विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 142 नए मामले सामने आये हैं. विगत 24 घंटे में कुल 1,24,501 सैम्पल की जांच हुई है.

दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बिहार में विगत 24 घंटे में 1,087 मरीज स्वस्थ हुए हैं. बिहार में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 2,02,007 तक पहुंच गया है. वहीं रिकवरी दर 94.97 प्रतिशत है. राज्य में कुल एक्टिव मरीज 9,639 हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें