बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार हुई धीमी, मंगल पांडेय ने ट्वीट कर बताया रिकवरी रेट
पिछले 24 घंटे में बिहार में 513 नये पॉजिटव मिले हैं.
पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब धीमी हो गयी है, लेकिन अभी भी हजारों की संख्या में पॉजिटिव मरीज अस्पतालों में इलाजरत हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में बिहार में 513 नये पॉजिटव मिले हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 212705 हो गयी है.
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,24,501🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 2,02,007 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 9639 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 94.97 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/Xe0EA3f0BB
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) October 26, 2020
विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 142 नए मामले सामने आये हैं. विगत 24 घंटे में कुल 1,24,501 सैम्पल की जांच हुई है.
दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बिहार में विगत 24 घंटे में 1,087 मरीज स्वस्थ हुए हैं. बिहार में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 2,02,007 तक पहुंच गया है. वहीं रिकवरी दर 94.97 प्रतिशत है. राज्य में कुल एक्टिव मरीज 9,639 हैं.
बिहार में विगत 24 घंटे में 1,087 मरीज हुए स्वस्थ, सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 2,02,007 एवं रिकवरी दर 94.97 प्रतिशत है। राज्य में कुल एक्टिव मरीज 9,639 हैं।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) October 26, 2020
Posted by Ashish Jha