Loading election data...

वैशाली-पारूखास रेलखंड पर 23 जनवरी को स्पीड ट्रायल, जानें कहां से शुरू हो रही है नयी ट्रेन

हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना के तहत नवनिर्मित वैशाली-पारुखास रेलखंड पर 23 जनवरी को स्पीड ट्रायल होगा. इसके साथ ही 24 जनवरी को संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल कोलकाता की ओर से निरीक्षण किया जायेगा. यह रेल लाइन 16 किमी लंबी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2024 9:15 PM
an image

मुजफ्फरपुर. वैशाली से पारू के बीच लोकल ट्रेन शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है. हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना के तहत नवनिर्मित वैशाली-पारुखास रेलखंड पर 23 जनवरी को स्पीड ट्रायल होगा. इसके साथ ही 24 जनवरी को संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल कोलकाता की ओर से निरीक्षण किया जायेगा. यह रेल लाइन 16 किमी लंबी है.

आम लोगों को सचेत रहने की सूचना

स्थानीय लोगों के लिए रेलवे की ओर से सूचना जारी की गयी है. इसके तहत स्पीड ट्रायल व निरीक्षण के दौरान रेलवे लाइन से दूर रहने की बात कही गयी है. रेलवे की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस सूचना की अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा. बताया गया है कि 148 किमी लंबे हाजीपुर-सगौली नयी रेल लाइन परियोजना के तहत अब तक हाजीपुर से वैशाली तक ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. अब 16 किमी लंबे वैशाली से पारू खास तक निर्माण कार्य पूरा कर तय तिथि को सीआरएस निरीक्षण होना है.

सीआरएस की अनुमति पर चलेगी ट्रेन

ट्रायल के बाद सीआरएस की अनुमति मिलने के बाद इस रेलखंड पर भी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. इस परियोजना के शेष बचे भाग का निर्माण तेजी से किये जाने की जानकारी दी गयी है. दोनों स्टेशनों के बीच 16 किलोमीटर की दूरी में रेलवे लाइन का निर्माण हुआ है. इससे मुजफ्फरपुर जिले के सरैया, पारू और साहेबगंज प्रखंड के अलावा सीमावर्ती छपरा के कुछ इलाके के लोगों को भी फायदा होगा. सोनपुर जंक्शन से वैशाली की दूरी 41 किमी है. पारू तक परिचालन शुरू होने से रेलखंड 60 किलोमीटर का हो जायेगा.

Also Read: बिहार: भागलपुर में नयी रेल लाइन का काम हुआ शुरू, दौड़ेगी राजधानी व वंदे भारत एक्सप्रेस! जानिए ताजा अपडेट..

आस्था एक्सप्रेस का रैक पहुंचा भागलपुर, 29 से अयोध्या के लिए ट्रेन

इधर, भागलपुर से मिली सूचना के अनुसार स्थानीय रेलवे स्टेशन से 29 जनवरी से दो मार्च 2024 के बीच अयोध्या तक आस्था एक्सप्रेस चलायी जायेगी. तैयारी जोरशोर से जारी है. आस्था एक्सप्रेस के लिए 22 बोगी का रैक भागलपुर पहुंच चुका है. सबौर रेलवे स्टेशन के पास खड़ा किया गया है. सभी बोगी स्लीपर कोच हैं. ट्रेन की तैयारी को लेकर मालदा डिविजन के सीनियर डीएनइ एसके तिवारी भागलपुर पहुंचे और जायजा लिया. बताया गया कि स्टेशन परिसर में 29 जनवरी को पंडाल भी लगाया जायेगा. आइआरसीटीसी इसके लिए तैयारी कर रहा है. ट्रेन में खाना-पानी भी व्यवस्था रहेगी.

ट्रेनों के साथ स्टेशनों की बढ़ायी गयी सुरक्षा

इस बीच, सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में रामजन्म भूमि मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को देखते हुए ट्रेनों में स्पेशल चौकसी बरती जा रही है. इसी के साथ रेलवे स्टेशनों पर भी पुलिस बल की अतिरिक्त चौकसी है. जीआरपी को रेल पुलिस अधीक्षक सख्त आदेश दिये हैं कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को रोकर उससे पूरी जानकारी लें. आरा जंक्शन और बिहिया स्टेशन पर स्नीफर डॉग को साथ लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

Exit mobile version