नालंदा. बिहार में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. कहीं न कहीं से रोज सड़क हादसों में मौत की खबर आ जाती है. ताजा मामला नालंदा से सामने आ रहा है. गुरुवार को यहां हुई सड़क हादसों से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. इन सभी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. सभी मामलों की जांच में पुलिस लगी हुई है.
हादसों के संबंध में बताया जाता है कि बिहार के नालंदा जिले में गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई सड़क हादसे हुए. इन सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना कतरीसराय मोड़ के पास हुई. वहां दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है युवक सोहन कुमार मायापुर गांव से गृह प्रवेश में शिरकत करने के बाद कंबलबीघा आ रहा था, तभी कतरीसराय मोड़ के पास घटना घटी। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दूसरी घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के हुरारी गांव के नजदीक हुई. वहां बाइक और ऑटो की टक्कर में युवक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गए. बताया जाता है कि यह लोग दो मोटरसाइकिल से फतुहा बरात में गए थे और लौटने के दौरान करायपरसुराय थाना क्षेत्र इलाके के हुरारी गांव के समीप तेज रफ्तार टेंपो ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी. इसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया.
गुरुवार को हुई तीसरी घटना नूरसराय थाना क्षेत्र की है. यहां हाईवे पर एक अज्ञात वाहन बाइक सवार को कुचल दिया और फरार हो गया. इस घटना में भी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. सभी हादसों की जांच की जा रही है.