Bihar News: तेज रफ्तार बस बाइक सवार को रौंदते हुए पानी भरे गड्ढे में पलटी, एक की मौत, 15 की हालत गंभीर

Bihar News: बिहार के मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा स्थिति भवनपुरा में सड़क किनारे गड्ढे में भरा पानी में बस पलट गयी. इस घटना में एक 15 से अधिक लोग घायल हो गये है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 11, 2021 11:35 AM

Bihar News: बिहार के मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा स्थिति भवनपुरा में सड़क किनारे गड्ढे में भरा पानी में बस पलट गयी. इस घटना में एक 15 से अधिक लोग घायल हो गये है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. सभी घायलों का इलाज चौसा पीएससी में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी बस चौसा से फुलौत जा रही थी. बस चौसा से निकलकर जब चिरोरी मौर के पास पहुंची तो एक बाइक सवार से टकराने के बाद सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गयी.

इस सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. घटना के बाद चीख पुकार मच गई. बस पलटने की घटना को सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठे हो गये और बस में दबे यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गये. इस दौरान सभी घायलों को चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थनीय लोगों के सहयोग से जेसीबी के सहारे बस को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकला गया. बस का नाम रित्रिक ट्रेवल्स है जो चौसा से फुलौत जाती है.

जानकारी के अनुसार सभी घायलों की स्थिति फिलहाल ठीक है. बस यात्रियों ने इस दुर्घटना के लिए बस के ही चालक को जिम्मेदार बताया है. लोगों अनुसार बस काफी रफ़्तार में थी, इसी दौरान एक बाइक सामने आ गयी और ब्रेक लगाने के बाद बाइक सवार को रौंदते हुए बस सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गयी. बस में महिला, पुरुष, बच्चे समेत करीब 20 यात्री सवार थे.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version