18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा, तीन की मौत

जमुई: जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र सुगिया टांड मोड़ के समीप बुधवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.

जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र सुगिया टांड मोड़ के समीप बुधवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मलयपुर थाना की पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने तीन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. वहीं एक युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

Untitled Design 2025 02 06T203950.186
जमुई में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा, तीन की मौत 2

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के भजौर गांव निवासी छेदी पासवान का पुत्र बबलू कुमार व मलयपुर थाना क्षेत्र के नरसौता गांव निवासी सुनील तांती का पुत्र प्रकाश कुमार व कामों यादव का पुत्र संजीत कुमार के रूप में की गयी है. जबकि घायलों में नरसौता गांव निवासी सुनील तांती का पुत्र सागर कुमार, कैलाश यादव का पुत्र सकलदीप यादव, डब्ल्यू तांती का पुत्र अजीत कुमार व फंटूश कुमार सिंह का पुत्र अमलेश कुमार हैं. इनमें सकलदीप यादव, अजीत कुमार व अमलेश कुमार को पटना रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: परीक्षा देकर घर लौटी छात्रा तो पेट में होने लगा दर्द, अस्पताल में हुआ जांच तो पैरों तले खिसक गई जमीन 

ट्रैक्टर के नीचे दब गये थे आधा दर्जन युवक

बताया जाता है कि बीते बुधवार की देर रात मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने युवाओं की टोली आंजन नदी पहुंचे. विसर्जन के बाद सभी युवक डीजे लदे ट्रैक्टर पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान आंजन नदी पुल से कुछ दूरी पर स्थित सुगियाटांड मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय ग्रामीण और मलयपुर थाना की पुलिस के सहयोग से सभी लोगों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाल कर इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉ मृत्युंजय कुमार द्वारा जांच के बाद तीन युवक को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन का दर्जा देगी मोदी सरकार, करोड़ों की लागत से होगा तैयार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें