SpiceJet: बेंगलुरु से दरभंगा को उड़े जहाज, पटना पहुंचा कर कहा- यात्रा हुई खत्म, बस से गए यात्री

SpiceJet के एक और विमान खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचने वाली फ्लाइट संख्या एसजी 495 को लैंडिंग की इजाजत नहीं मिली. आखिरकार विमान को मार्ग बदलकर पटना डाइवर्ट कर दिया गया. इस कारण यात्रियों को काफी दिक्कत हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2023 12:30 AM

SpiceJet के एक और विमान खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचने वाली फ्लाइट संख्या एसजी 495 को लैंडिंग की इजाजत नहीं मिली. आखिरकार विमान को मार्ग बदलकर पटना डाइवर्ट कर दिया गया. इस कारण यात्रियों को काफी दिक्कत हुई. जानकारी के अनुसार वहां से बस के माध्यम से पैसेंजरों को गंतव्य तक भेज दिया गया. विमान दोपहर एक बजे के बाद पटना पहुंचा. बताया गया है कि विमान बेंगलुरु से सुबह अपने नियत समय 08. 55 के बजाय दो घंटे लेट से सुबह 10.45 बजे यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. दरभंगा में घना कोहरा छाये रहने के कारण विमान को यहां लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गयी. विमान को पटना ले जाया गया.

हवाई अड्डा से निराश लौटे यात्री

उधर अन्य विमान सेवा को प्रतिकूल मौसम के कारण रद्द कर दिया गया. आपातकालीन स्थिति में आने-जाने वाले यात्रियों ने वैकल्पिक मार्ग की तलाश की. कंपकंपाती ठंड में बुजुर्ग, बच्चे व महिला यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. अधिकांश को यात्रा रद्द कर देनी पड़ी. दरभंगा से छह जोड़ी विमानों का शेड्यूल है. इसमें दिल्ली के लिए दो व मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद के लिए एक-एक जोड़ी विमान सेवा शामिल है. एक जनवरी को दरभंगा एयरपोर्ट से आठ विमानों में 1248 यात्रियों ने आवागमन किया था.

दरभंगा में फ्लाइटों पर कोहरे की मार

दरभंगा एयरपोर्ट पर भारी कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गयी. इसके कारण एयरपोर्ट के रन वे पर फ्लाइट को उतारना संभव नहीं था. ऐसे में दिनभर एयरपोर्ट से उड़ान प्रभावित रही. इसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. समझा जा रहा है कि एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों की ऐसी स्थिति अभी कम से कम एक सप्ताह तक ऐसी ही रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, जिले में अभी सर्दी कम होने की संभावना नहीं है. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version