28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे की मार: स्पाइसजेट की दिल्ली वाली फ्लाइट कोलकाता हुई डायवर्ट, देखें पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट की स्थिति

गहरे धुंध का असर रविवार को पटना एयरपाेर्ट से विमानों के आने-जाने पर दिखा. सुबह में दृश्यता एक हजार मीटर से नीचे रहने से स्पाइसजेट की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट एसजी-8721 पटना आने के बाद डायवर्ट हाेकर काेलकाता चली गयी. यह फ्लाइट सुबह 8:55 बजे एयरपाेर्ट के ऊपर आ गयी थी.

गहरे धुंध का असर रविवार को पटना एयरपाेर्ट से विमानों के आने-जाने पर दिखा. सुबह में दृश्यता एक हजार मीटर से नीचे रहने से स्पाइसजेट की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट एसजी-8721 पटना आने के बाद डायवर्ट हाेकर काेलकाता चली गयी. यह फ्लाइट सुबह 8:55 बजे एयरपाेर्ट के ऊपर आ गयी थी, पर दृश्यता 700 मीटर ही रहने से चार चक्कर लगाने के बाद काेलकाता चली गयी. इसमें 170 यात्री थे. यह फ्लाइट फिर काेलकाता से 12:32 बजे आयी और 1:05 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई.

Also Read: बिहार स्वास्थ्य विभाग में नौकरियों की बहार, 20 जनवरी से शुरू होगा आवेदन, देखें वैकेंसी की पूरी लिस्ट

चार घंटे करना पड़ा इंतजार, परेशान यात्रियों ने किया हंगामा

विमान के डायवर्ट होने से पटना से इस विमान से दिल्ली जाने वाले 175 यात्रियों को कड़ाके की ठंड में एयरपाेर्ट पर चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा. इससे वे बहुत नाराज हाे गए. इस दाैरान एयरलाइंस कर्मियाें की यात्रियाें से नाेकझाेंक भी हुई. थाेड़ी देर के लिए हंगामा भी किया पर सीआइएसएफ जवानाें व एयरलाइंस कर्मियाें ने माैसम का हवाला देकर शांत कराया. यह विमान पिछले तीन दिनाें से रद्द थी.

Also Read: औरंगाबाद-वाराणसी सिक्सलेन का काम 11 साल से अटका, 1250 करोड़ बढ़ गयी लागत, अब इस वर्ष तक होगा तैयार

सुबह 10:38 बजे हुई पहली लैंडिंग

पटना एयरपाेर्ट पर पहली फ्लाइट दिल्ली से इंडिगाे की 6इ2769 सुबह 10.38 बजे लैंड की. इसके आने का सही समय 10:25 बजे है. अन्य सात जोड़ी विमान देर से आये-गये.

लेट रहीं सात जोड़ी फ्लाइटें

फ्लाइट- कहां से कहां तक-देरी

एसजी 768- बेंगलुरु- पटना- 72 मिनट

एसजी 480- दिल्ली- पटना – 52 मिनट

जी8-131- दिल्ली – पटना- 47 मिनट

6इ- 6735- मुंबई-पटना – 45 मिनट

जी8-1012- गुवाहाटी-पटना – 44 मिनट

6इ-6902- लखनऊ-पटना- 17 मिनट

6इ-2043- मुंबई-पटना – 16 मिनट

https://www.youtube.com/watch?v=z5clxXOzoxU

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें