Loading election data...

Flight News: बेंगलुरु से दरभंगा के लिए उड़ी स्पाइसजेट की फ्लाइट हैदराबाद डायवर्ट, जानें फिर क्या हुआ

flight News यात्रियों को हैदराबाद एयरपोर्ट पर जब उतारने को कहा गया तो वो आक्रोशित हो गए. इससे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. यात्रियों ने वहां हंगामा करना शुरु कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2022 8:45 AM

बेंगलुरु से दरभंगा के लिए बुधवार को स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 493 उड़ान भरी. आधे रास्ते में ही वो डायवर्ट हो गई. यही कारण था कि वो बेंगलुरु एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद वह दरभंगा आने के बदले हैदराबाद चली गई. हैदराबाद एयरपोर्ट पर जब यात्री उतरे तो यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई. फ्लाइट से सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया था. इससे नाराज यात्रियों ने जब वहां हंगामा करना शुरु किया तो थोड़ी देर बाद घोषणा की गई कि उन्हें दो घंटे के बाद दूसरे विमान से वापस बेंगलुरु भेजा जाएगा.

इसकी सूचना मिलने पर यात्री और भी आक्रोशित हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. सूत्रों का कहना है कि विमानन कंपनी के कर्मियों से उनकी काफी देर तक नोकझोंक भी हुई. यात्रियों का कहना था कि विमानन कंपनी के अधिकारी उड़ान को डायवर्ट करने की वजह तकनीकी खराबी बताया. लेकिन, हम लोगों ने अपना विरोध जताया तो उन्हें दूसरी उड़ान से हैदराबाद से पटना भेजने की घोषणा की गई. दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन, मोबाइल पर कई बार रिंग बजने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version