Spicejet: जाना था जापान,पहुंच गए चीन.. मुंबई से दरभंगा के लिए उड़ी फ्लाइट, यात्रियों को पटना में ही छोड़ा

Spicejet फ्लाइट से जुड़ी कई गड़बड़ियों की खबर सुर्खियों में रह रही है. अब एक ऐसा वाक्या सामने आया है कि यात्रियों ने फ्लाइट उतरने के बाद कहा, जाना था जापान पहुंच गए चीन... दरअसल, मुंबई से दरभंगा के लिए फ्लाइट ने टेकऑफ किया. मगर कंपनी ने यात्रियों को पटना पहुंचाकर यात्रा समाप्त कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2022 7:46 AM

Spicejet फ्लाइट से जुड़ी कई गड़बड़ियों की खबर सुर्खियों में रह रही है. अब एक ऐसा वाक्या सामने आया है कि यात्रियों ने फ्लाइट उतरने के बाद कहा, जाना था जापान पहुंच गए चीन… दरअसल, स्पाइस जेट एसजी 115 फ्लाइट ने मुंबई से दरभंगा के लिए टेकऑफ किया. मगर कंपनी ने यात्रियों को पटना पहुंचाकर यात्रा समाप्त कर दी. इसके बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि, पटना एयरपोर्ट पर उनकी सूनने वाला कोई नहीं था. एक यात्री ने बताया कि मुंबई से दरभंगा के लिए स्पाइस जेट फ्लाइट का टिकट लिया. फ्लाइट ने पटना लाकर छोड़ दिया. जब हमने कंपनी के कर्मचारियों से पूछा तो पता चला कि हमारी यात्रा समाप्त हो गयी. यहां से अपनी व्यवस्था के दरभंगा जाना है. कई यात्री अब बड़ी मुसिबत में फंस गए हैं.

यात्रियों मे कंपनी पर लगाया लापरवाही का आरोप

पटना एयरपोर्ट पर हंगामा कर रहे यात्रियों ने बताया कि उनके टिकट पर मुंबई से दरभंगा लिखा है. फिर विमान कंपनी कैसे कह रही है कि हमारी यात्रा पटना में ही समाप्त हो गयी. पटना से दरभंगा का टिकट भी महंगा था. फिर भी हमने पटना के बजाय अपने शहर का टिकट लिया. फ्लाइट ने मुंबई एयरपोर्ट से भी देरी से उड़ान भरा था. अब हमें पटना एयरपोर्ट पर लाकर छोड़ दिया है. यहां से दरभंगा जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. कंपनी वाले दो घंटे से बस आने की बात कह रहे हैं. दो घंटे से कंपनी के द्वारा बस आने की बात कही जा रही है. वहीं पटना एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के एक कर्मचारी ने बताया कि मुंबई से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट की यात्रा पटना में ही समाप्त कर दी गयी है. ऐसा यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए किया गया है. क्योंकि दरभंगा में विजिबिलिटी काफी खराब है.

यात्रियों में बीमार लोग भी थे शामिल

स्पाइस जेट एसजी 115 फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बताया कि उसकी मां की मृत्यु हो गयी है. वो शाम से पटना में फंसा हुआ है. वहीं फ्लाइट में कई बीमार व्यक्ति भी यात्रा कर रहे थे. इनमें से एक ने कहा कि कंपनी ने हमारा विश्वास खो दिया है. इसके बाद हम इस कंपनी की फ्लाइट से यात्रा करने से पहले सोचेंगे. अब कंपनी के कर्मचारी रिफंड के बारे में बात करने को तैयार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version