पटना एयरपोर्ट: पायलट को नहीं दिख रहा था रनवे, आसमान में 8 चक्कर काटा विमान, जानिए क्यों मचा हंगामा..

पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली से आयी एक फ्लाइट लैंड नहीं हो सकी. पायलट को रनवे ही नहीं दिख रहा था. आसमान में करीब 7 से 8 चक्कर काटने के बाद भी जब विमान की लैंडिंग पायलट नही करा सके तो फिर उन्हें दूसरे रूट पर डायवर्ट करना पड़ा. जानिए क्यों हंगामा मचा..

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2023 9:54 AM

Bihar Flight News: पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को स्पाइसजेट की एक फ्लाइट आसमान में मंडरा रही थी. पायलट विमान की लैंडिंग के प्रयास में थे लेकिन यह संभव नहीं हो पा रहा था. करीब 7 से 8 चक्कर काटने के बाद भी विमान की लैंडिंग नहीं हो सकी. मजबूरन उसे विमान को डायवर्ट कर बनारस ले जाना पड़ा. इधर यात्रियों की सांस भी अटकी हुई थी. जब विमान को डायवर्ट करना पड़ गया तो यात्रियों ने भी अपनी नाराजगी प्रकट की.


स्पाइसजेट की फ्लाइट नहीं हो सकी लैंड

स्पाइसजेट की दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट शनिवार को कम दृश्यता से बनारस डायवर्ट हो गयी. सुबह 10:20 के निर्धारित समय की बजाय दोपहर 12:50 बजे स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 8721 दिल्ली से 180 यात्रियों को लेकर पटना एयरपोर्ट पर आयी. उस समय एयरपोर्ट के आसपास आसमान में धुंध और हल्के बादल छाये होने के कारण दृश्यता घट कर एक हजार मीटर से नीचे गिर गयी थी. इसके कारण पायलट को रनवे नहीं दिखा और उसे विमान को फिर ऊपर लेकर जाना पड़ा. लगभग 15 मिनट तक पटना के आसमान में सात-आठ चक्कर लगाने के बाद पायलट ने विमान को लैंड कराने का एक और प्रयास किया लेकिन इस बार भी उसे रनवे नहीं नजर आया. मजबूरन उसे विमान को डायवर्ट कर बनारस ले जाना पड़ा.

Also Read: बिहार में कर्ज ने ली एक और जान, गोपालगंज में महिला ने अपना गला रेता, चीखते रह गए बच्चे..
नाराज यात्रियों ने किया हंगामा

इस बीच स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 8729 से पटना से दिल्ली जाने के लिए 104 यात्री पटना एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे और उन्होंने अपनी सुरक्षा जांच भी करा ली थी. सिक्युरिटी होल्ड एरिया में बैठे विमान यात्रियों को जब फ्लाइट के डायवर्ट होकर बनारस जाने की सूचना मिली तो वे आक्रोशित हो गये. इसी के साथ स्पाइसजेट के ग्राउंउ स्टाफ के साथ उनकी नोंकझोंक शुरू हो गयी. जिन यात्रियों के लिए दिल्ली जाना बेहद जरुरी था वे हंगामा भी करने लगे और एयरलाइंस से दूसरे विमान से दिल्ली भेजे जाने का दबाव बनाने लगे. मौके पर मौजूद सीआइएसएफ कर्मियों ने यात्रियों को समझाबुझाकर शांत किया.

दोपहर 2:56 बजे पटना में लैंड हुआ डायवर्टेड विमान

इसी बीच बनारस में डायवर्ट हुए फ्लाइट के पायलट को पटना में दृश्यता सुधरने की जानकारी मिली और विमान को उड़ाकर उसने दोपहर 2:56 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड किया. शाम चार बजे में 104 यात्रियों को लेकर यह विमान फ्लाइट संख्या एसजी 8729 बनकर दिल्ली के लिए उड़ा.

देर से उड़े छह जोड़ी विमान

दृश्यता की कमी के कारण शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर छह जोड़ी अन्य विमान भी देर से उतरे और वापस उड़े. इन विमानों की देरी 15 मिनट से एक घंटे तक रही.

Next Article

Exit mobile version