कई शहरों के लिए स्पाइसजेट शुरु करेगी सेवा, दिल्ली-पटना के लिए उड़ान 13 जुलाई से रोजाना
स्पाइसजेट की एसजी 214/215 दिल्ली-पटना-दिल्ली फ्लाइट 13 जुलाई से रोजाना उड़ान भरेगी. इसके अलावा स्पाइसजेट की विमान संख्या एसजी 343/344 कोलकाता-पटना-सूरत 16 जुलाई से सप्ताह में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को उड़ेगी.
पटना. स्पाइसजेट की एसजी 214/215 दिल्ली-पटना-दिल्ली फ्लाइट 13 जुलाई से रोजाना उड़ान भरेगी. इसके अलावा स्पाइसजेट की विमान संख्या एसजी 343/344 कोलकाता-पटना-सूरत 16 जुलाई से सप्ताह में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को उड़ेगी.
स्पाइस जेट की विमान एसजी 947/948 बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु 17 जुलाई से मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को उड़ान भरेगी. मालूम हो कि ये सेवाएं कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद लगे लॉकडाउन के दौरान बंद कर दी गयी थी.
एक दर्जन रद्द फ्लाइटों में दिल्ली की रहीं अधिक
शुक्रवार को एक दर्जन फ्लाइट रद्द रही. इसमें अधिकांश दिल्ली की फ्लाइट रही. गो एयर की जी8 229, जी8 132, जी8 150 व जी8 144, स्पाइस जेट की एसजी 8722 दिल्ली की विमान रद्द रही.
गो एयर की जी8 273 बेंगलुरु, जी8 352 मुंबई, स्पाइस जेट की एसजी 767 बेंगलुरु, एसजी 377 मुंबई, एसजी 3723 अमृतसर, एसजी 3724 झारसुगुडा, एसजी 732 हैदराबाद व एसजी 3725 गुवाहाटी की फ्लाइट रद्द रही.
Posted by Ashish Jha