बिहार के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने लोहे की खुरपी को अपने मुंह में फंसा लिया. हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद युवक की मुंह से लोहे की खुरपी निकाल दी और उसकी जान बचा ली.
मामला नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक मुहल्ले का है. पीड़ित युवक का नाम मिथिलेश कुमार है. परिजनों के मुताबिक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. बताया जाता है कि शनिवार को युवक अपने घर के पास खुरपी लेकर काम कर रहा था. इसी दौरान युवक ने खुरपी को अपने मुंह में फंसा लिया और चिल्लाने लगा. आसपास के लोगों ने युवक के कारनामे को देख परिजनों को इसकी सूचना दी.
Also Read: आरा जेल के अंदर कक्षपालों का गिरोह ही पहुंचा रहा था मोबाइल, तीन दिनों तक चली जांच में मिले 35 मोबाइल
परिजन युवक के मुंह से खुरपी को निकालने के लिए कोशिश की, लेकिन जब खुरपी नहीं निकली और हालत बिगड़ने लगी, तब उसे परिजन सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने ओपीडी में डेंटल विभाग में रेफर कर दिया. विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ संदीप कुमार, ऑर्थों चिकित्सक डॉ अमर कुमार और डॉ फैज ने ऑपरेशन कर जान बचायी. युवक के मुंह से खुरपी निकालने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं इलाज के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली.