Loading election data...

जून 21 तक बन जायेगा खेल भवन, मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधा, योगाभ्यास के लिए बनेगा ग्रीन रूम

जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद यादव के अनुसार निविदा के अनुसार छह माह में भवन बन कर तैयार हो जायेगा. इसके बाद यहां लगभग एक दर्जन खेल का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2020 1:12 PM

भागलपुर. जिले में अपना खेल भवन का सपना छह माह के बाद पूरा होने वाला है. भवन के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है. कुछ ही दिन में काम आरंभ कर दिया जायेगा. जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद यादव के अनुसार निविदा के अनुसार छह माह में भवन बन कर तैयार हो जायेगा. इसके बाद यहां लगभग एक दर्जन खेल का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

सैंडिस कंपाउंड मैदान में बनेगा भवन

सैंडिस कंपाउंड मैदान के सैनिक कल्याण कल्याण कार्यालय के पास जमीन का चयन किया गया है. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने कला भवन के लिए टेंडर निकाला था. दो मंजिला भवन 6.61 करोड़ की लागत पर बननेवाला है. बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने इसे बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दिया है.

इंटरनेशनल स्तर का लगाया जायेगा उपकरण

जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद यादव ने बताया इस भवन में लगनेवाली सभी मशीन इंटरनेशनल स्तर की होगी. भवन निर्माण होने के बाद एक एक कर सभी मशीन को यहां लगाया जायेगा. अब तक जो प्रशिक्षण को लेकर परेशानी सामने आ रही थी वह आने वाले समय में दूर हो जायेगी. यहां महिला एवं पुरुष खिलाड़ी के लिए अलग अलग सुविधा होगा. इनके लिए अलग अलग ग्रीन रूम बनाया जायेगा.

जिम होगा आधुनिक, सिंथेटिक मैट पर करेंगे कुश्ती

खेल भवन में लगने वाला मशीन आधुनिक होगा. यहां के जिम में खिलाड़ी बेहतरीन मशीन से अपना बायसेप बना सकेंगे. व्यायामशाला 160 फुट लंबा, 140 फुट चौड़ा होगा. जबकि सिंथेटिक मैट पर पहलवान पहलवानी का दांव आजमा सकेंगे. इसके अलावा ताइक्वांडो, कबड्डी का प्रशिक्षण आधुनिक तरीके से ले सकेंगे. वहीं योग कला में महारत हासिल करने के लिए सकेंगे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version