राष्ट्रीय खेल दिवस पर बिहार के 400 खिलाड़ी होंगे सम्मानित, पटना के ज्ञान भवन में होगा समारोह

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर बिहार के 400 खिलाड़ियों और 11 प्रशिक्षक को राज्य खेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पदक जीतने वाले 17 खिलाड़ी शामिल है. यह सम्मान समारोह पटना के ज्ञान भवन में आयोजित होगा.

By Anand Shekhar | August 28, 2023 8:37 PM

National Sports Day: 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर राजधानी पटना में बिहार के खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन होता है. इस वर्ष भी राज्य के ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में लगातार पदक जीत कर राज्य का मान बढ़ाया है. उन्हें खेल दिवस के मौके पर मंगलवार को ज्ञान भवन में खेल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. इस वर्ष 400 खिलाड़ियों और 11 प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. इनमें 17 अंतर्राष्ट्रीय तो 383 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है.

इन्हें मिलेगी सबसे अधिक इनामी राशि

सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में कई ऐसे हैं जिन्होंने कई चुनौतियों का सामना कर खेल की दुनिया में अपनी पहचान बनायी है. कई खिलाड़ियों ने तो ग्रामीण परिवेश और सुविधाओं के अभाव में रहते हुए काफी संघर्ष किया और खेल की दुनिया में जीत का परचम लहराया है. इस बार पटना के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सागर को सर्वाधिक इनामी राशि से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा रग्बी के चार व सेपक टाकरा से एक खिलाड़ी हैं. जिन्हें इनाम के रूप में करीब ग्यारह लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.

400 खिलाड़ी और 11 कोच होंगे सम्मानित

खेल दिवस के मौके पर पूरे राज्य के 400 खिलाड़ियों और 11 प्रशिक्षक को राज्य खेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पदक जीतने वाले 17 खिलाड़ी शामिल है. वहीं पैरा नेशनल के 94, नेशनल एथलेटिक्स के 8, तीरंदाजी के 1, बॉल बैडमिंटन के 10, बॉक्सिंग के 5, साइक्लिंग के 2, कैरम के 6, कबड्डी के 23, कराटे के 2, नेटबॉल के 12, पेन केक सिल्ट के 6, रग्बी के 37, सेपक टाकरा के 45, साॅफ्ट टेनिस के 2, स्वीमिंग के 1, ताइक्वांडो के 11, वेटलिफ्टिंग के 3, कुश्ती के 4, वूशु के 4, ड्रैगन बोट के 8, जिजुत्शू के 28, संबो के 20, हैंडबॉल के 33, थांग टा के 4 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.

इन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करने और खेल सम्मान पाने वाले खिलाड़ियों में सेपक टाकरा से रितिक कुमार, तलवार बाजी से हर्ष राज, तुषार कुमार, आकाश कुमार, शतरंज से मो रेयान, रग्बी से मो अरमान आलम, सौरभ, हर्ष राज, विद्यानंद, अर्चना, सपना, धर्मशीला, आरती कुमारी, फुटबॉल से खुशी, कबड्डी से सागर कुमार, ड्रैगन वोट से पंकज कुमार ज्योति, पेंचक सिल्ट से कोमल कुमार शामिल हैं.

इस बार दोगुनी हुई इनाम की राशि

पिछले साल के मुकाबले इस बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसके कारण खेल सम्मान में दी जाने वाली कुल राशि को भी बढ़ाया गया है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, खेल सम्मान समारोह में 400 खिलाड़ियों के बीच पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बांटी जाएगी.

तीन नये खेल शामिल

बिहार सरकार ने अपने खेल कैलेंडर में तीन नये खेलों को जगह दी है. ड्रैगन बोट, जिजुत्शू और सांबो के खिलाड़ियों को पहली बार खेल सम्मान के लिए चुना गया है. पिछले वर्ष 38 खेलों के खिलाड़ियों को खेल सम्मान से सम्मानित किया गया था. इनमें ओलंपिक में खेले जाने वाले 23 खेल हैं. इसके अलावा गैर ओलिंपिक, राज्य में लोकप्रिय खेल शामिल हैं.

Also Read: पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार के नीतिगत फैसलों में दखल देने से किया इनकार, जानें पूरा मामला

क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस

राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने की शुरुआत वर्ष 2012 में भारत सरकार द्वारा की गई. हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद 29 अगस्त 1905 इलाहाबाद में हुआ था. इसी महान खिलाड़ी के सम्मान में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके जन्म को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया था. इस पुरस्कार को देने के पीछे का मकसद खिलाड़ियों और खेल को बढ़ावा देना है. यही कारण है कि मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के दिन राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है ताकि हॉकी के जादूगर को हर साल याद किया जा सके.

Also Read: Photos: बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा खत्म होते ही रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भीड़, पैर रखने तक की जगह नहीं

Next Article

Exit mobile version