बिहार में खेल प्रशिक्षकों की होगी भर्ती, 23 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन, जानें कितनी होगी सैलरी?
बिहार के बच्चों में खेल प्रतिभा विकसित करने के लिए डे बोर्डिंग स्कीम चलायी जा रही है. इसके लिए संविदा पर खेल प्रशिक्षक रखें जायेंगे. इसके लिए 23 नवंबर तक आवेदन करने का मौका है.
बिहार सरकार राज्य में खेल का इकोसिस्टम विकसित करने के लिए कई स्तरों पर प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में अब खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए संविदा पर खेल प्रशिक्षक रखे जायेंगे. इन प्रशिक्षकों को 25 हजार से लेकर 50 हजार तक मानदेय दिये जायेंगे. प्रशिक्षकों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित की गयी है. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने संविदा पर प्रशिक्षक रखने के लिए योग्य प्रशिक्षकों से 23 नवंबर तक आवेदन मांगा है. आवेदन की स्क्रूटनी के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया है.
खेल प्रशिक्षकों की स्क्रूटनी के लिए समिति गठित
छात्र एवं युवा कल्याण निदेशक की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय खेल प्रशिक्षकों की स्क्रूटनी समिति गठित की गयी है. समिति के अन्य सदस्य कला संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त सचिव, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त सचिव, क्रीड़ा, छात्र एवं युवा कल्याण के सहायक निदेशक और युवा कल्याण के सहायक निदेशक इसके सदस्य सचिव होंगे.
प्रशिक्षकों की योग्यता
प्रशिक्षकों को न्यूनतम इंटर किसी भी संकाय में उत्तीर्ण होना चाहिए. वहीं, शैक्षणिक योग्यता के रूप में नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षण संस्थान से खेल प्रशिक्षण में डिप्लोमा, लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान से खेल प्रशिक्षण में स्नातकोत्तर और भारतीय खेल प्राधिकरण से खेल प्रशिक्षण में 6 सप्ताह का सर्टिफिकेट कोर्स में उत्तीर्ण होना चाहिये. जबकि ओलंपिक, एशियन, कॉमनवेल्थ गेम्स के मान्यता प्राप्त खेल में राज्य और राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में पदक प्राप्त और इन गेम्स के मान्यता प्राप्त खेलों में प्रशिक्षण कार्य के अनुभव को प्राथमिकता दी जायेगी.
डे बोर्डिंग स्कीम के तहत रखे जाएंगे शिक्षक
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर ने इस संबंध में बताया कि राज्य के बच्चों में खेल प्रतिभा विकसित करने के लिए डे बोर्डिंग स्कीम चलायी जा रही है. इसके लिए संविदा पर खेल प्रशिक्षक रखें जायेंगे.
Also Read: BPSC 67th Result: बक्सर में भाई- बहन ने एक साथ पाई परीक्षा में सफलता, यूट्यूब के सहारे मिली कामयाबी