16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्पॉट एडमिशन बढ़े, जानें कितने छात्रों ने लिया स्नातक में एडमिशन

BRA Bihar University में 20 मई को पहली बार आवेदन के लिए पोर्टल खोला गया था. इसके बाद पिछले महीने भी पोर्टल खोला गया था. इस दौरान 1.34 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया.

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को स्नातक सत्र 2023-27 में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गयी. स्पाॅट एडमिशन के लिए दूसरी बार समय बढ़ाया गया था. विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में एक लाख 31 हजार 30 छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया है. यह आंकड़ा अबतक सबसे अधिक है. पिछले साल 1.13 लाख छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया था. डीएसडब्ल्यू प्रो अभय कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक व पीजी का नामांकन शुक्रवार को पूरा हो गया. सभी कॉलेज व विभागों ने पोर्टल पर विद्यार्थियों की सूची भी अपलोड कर दी है.

विश्वविद्यालय ने इस बार करीब सवा दो महीने में आवेदन से लेकर नामांकन तक की प्रक्रिया पूरी कर ली है. 20 मई को पहली बार आवेदन के लिए पोर्टल खोला गया था. इसके बाद पिछले महीने भी पोर्टल खोला गया था. इस दौरान 1.34 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया. राजभवन और सरकार की ओर से सत्र नियमित करने के लिए लगातार बढ़ रहे दबाव के कारण इस बार विश्वविद्यालय ने दो बार मेरिट लिस्ट जारी की. इसमें केवल 74 हजार छात्र-छात्राओं ने ही नामांकन कराया. कम नामांकन ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन स्पॉट एडमिशन के बाद करीब 57 हजार छात्र बढ़ गये.

फिर भी स्नातक की 70 हजार से अधिक सीटें खाली

विश्वविद्यालय में पिछले कुछ सालों से कॉलेजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी, जबकि नामांकन एक लाख के आसपास ही रहा. इस सत्र में भी 39 अंगीभूत व तीन गवर्नमेंट सहित कुल 115 कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. इन कॉलेजों में साइंस, आर्ट्स व काॅमर्स के दो लाख से अधिक सीटें थी. इस बार सर्वाधिक 1.31 लाख नामांकन होने के बाद भी 70 हजार से अधिक सीटें खाली रह गयी हैं. विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि इस साल सभी विश्वविद्यालयों में एक साथ नामांकन शुरू होने के कारण कुछ पलायन रुका है.

पिछले साल दिसंबर तक चली थी नामांकन प्रक्रिया

स्नातक सत्र 2022-25 के लिए पिछले साल दिसंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चली थी. इस दौरान कई बार पोर्टल खाेलना पड़ा था. स्थिति यह रही नवंबर-दिसंबर तक कई कॉलेजों को सरकार से मान्यता मिलती रही. कॉलेज सरकार की अनुमति लेकर आते, तो विश्वविद्यालय को लाचारी में आवेदन के लिए पोर्टल खोलना पड़ता. हालांकि इसके बाद भी 1.13 लाख छात्र-छात्राओं का ही नामांकन हो सका.

पीजी में भी सर्वाधिक 7267 सीटों पर हुआ नामांकन

पीजी सत्र 2022-24 के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुक्रवार को पूरी हो गयी. पीजी विभाग और कॉलेजों में 7267 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है. पीजी में भी इस बार सर्वाधिक नामांकन है. पहले कई विषयों में सीट खाली रह जाती थी, जबकि मनचाहे विषय में सीट नहीं होने के कारण हजारों छात्र वंचित रह जाते थे. इस बार सीट एडजस्टमेंट कर अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को नामांकन का अवसर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें