18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन घोटाला बिहार: मुख्य अभियुक्त रजनी प्रिया को 5 सालों से नहीं खोज सकी CBI, अब ढोल बजाकर मांग रही मदद

Bihar News: सृजन घोटाला मामले में फरार अभियुक्त रजनी प्रिया तलाश सीबीआइ ने शुरू कर दिया है. बुधवार को सीबीआइ टीम भागलपुर पहुंची और आधा दर्जन सार्वजनिक जगहों पर पब्लिक नोटिक चिपकाया. लोगों से अपील की गयी है कि रजनी प्रिया के बारे में जानकारी मिलते ही सीबीआइ को सूचित करें.

Bihar News: सृजन घोटाला मामले में फरार अभियुक्त रजनी प्रिया की कोर्ट के आदेश पर सीबीआइ ने तलाश शुरू कर दी है. उसकी तलाशी के लिए बुधवार को सीबीआइ टीम भागलपुर पहुंची थी. टीम ने आधा दर्जन सार्वजनिक जगहों पर पब्लिक नोटिक चिपकाया. नोटिस के जरिये आमलोगों से सीबीआइ ने अपील की है कि अभियुक्त रजनी प्रिया के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो सीबीआइ के नयी दिल्ली स्थित कार्यालय को दूरभाष से सूचित करें.

आधा दर्जन जगहों पर पब्लिक नोटिस चिपकाया

सीबीआइ टीम ने भागलपुर रेलवे स्टेशन, प्रधान डाकघर, पुलिस लाइन रोड, प्राइवेट बस स्टैंड( डिक्सन मोड़) समेत आधा दर्जन जगहों पर पब्लिक नोटिस चिपकाया. यह मामला सीबीआइ द्वारा दर्ज आरसी नंबर 12(ए) के अंतर्गत जो 25 अगस्त, 2017 को सीबीआइ ने दर्ज किया था. भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा सृजन घोटाला मामले में वर्ष 2017 में कई प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी थी.

सृजन घोटाले में आरोपित

सृजन घोटाले में सरकार के विभिन्न विभागों के बैंक खाते से जालसाजी तरीके से करोड़ों की राशि की निकासी करने का आरोप है. इस मामले में सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड, सबौर के सभी पदधारकों, घंटाघर के आरपी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा व पटल बाबू रोड स्थित इंडियन बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक व अन्य आरोपित हैं.

Also Read: बिहार प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, कई जिलों में डीटीओ की भी पोस्टिंग, देखें लिस्ट
सृजन घोटाले की जांच 

सृजन से संबंधित मामले में सरकारी खातों से जालसाजी कर धोखाधड़ी, वित्तीय अनियमितता और सरकारी राशि की अवैध निकासी हुई है. अभी तक राशि की वापसी नहीं हो पायी है. सीबीआइ मामले की जांच कर रही है.

यह की अपील

सीबीआइ दिल्ली के पुलिस इंस्पेक्टर जोगेंद्र शेहरावत ने नोटिस पर अपील की है कि रजनी प्रिया के बारे में किसी को कोई जानकारी मिले, तो सीबीआइ कार्यालय में दूरभाष से सूचित करें. इसके लिए पब्लिक नोटिस में सीबीआइ ने दूरभाष नंबर भी अंकित किया है. सीबीआइ केस आरसी नंबर 12(ए), 2017, नयी दिल्ली में रजनी प्रिया पत्नी अमित कुमार (सीबीआइ बनाम नबीन कुमार साहा व अन्य) धारा 82 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही है.

इस नंबर पर मांगी गयी है जानकारी

1. सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, एंटी करप्शन-2 : 011-24366465

2. सीअीआइ, हेडक्वार्टर, न्यू दिल्ली : 011-24364886

3. मोबाइल नंबर ऑफ आइओ : 09691880011

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें