Srijan Scam Bhagalpur: बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में फरार अभियुक्त रजनी प्रिया को ढूंढ़ने के लिए एक बार फिर सीबीआइ मंगलवार को भागलपुर पहुंची. तिलकामांझी इलाके के न्यू प्राणवती लेन में स्थित रजनी प्रिया के चार घरों पर पब्लिक नोटिस चिपकायी. यह नोटिस जिला कल्याण कार्यालय के बैंक खाते से हुए 115 करोड़ के घोटाला मामले को लेकर चिपकायी गयी है.
इस दौरान सीबीआइ अधिकारियों ने नोटिस पढ़ कर लोगों को सुनाया और अपील की कि रजनी प्रिया के बारे में कोई भी सूचना हो, तो सीबीआइ के दिल्ली कार्यालय को दूरभाष पर सूचित करें. इसके बाद सीबीआइ के दिल्ली मुख्यालय में पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक भागवत प्रसाद मीणा की हस्ताक्षरित पब्लिक नोटिस विभिन्न घरों के गेट पर चिपका दी गयी.
तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी अपूर्व कुमार मधुकर ने कल्याण कार्यालय के बैंक खाते से जालसाजी कर घोटाले करने की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज करायी थी. बैंक ऑफ बड़ौदा की घंटाघर शाखा के तत्कालीन वरीय शाखा प्रबंधक, कैशियर व लेखापाल, जिला कल्याण कार्यालय के तत्कालीन नाजिर महेश मंडल, तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार, सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड सबौर के प्रबंधक, कैशियर, लेखापाल व अन्य सभी कर्मी को आरोपित बनाया गया था.
https://www.youtube.com/watch?v=y8S83h7DcFs
Also Read: Bihar Weather: भागलपुर का पारा@ 4.5 डिग्री, आसपास के जिलों में भी कनकनी व कोहरा, इस दिन से घटेगी ठंड…
इनमें तत्कालीन नाजिर महेश मंडल की मौत हो चुकी है. आरोप था कि 115 करोड़ 71 लाख 61 हजार 287 रुपये सरकारी राशि बैंक ऑफ बड़ौदा भागलपुर के खाता संख्या 10010100005460 में जमा नहीं करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
सीबीआइ केस आरसी नंबर 08(ए) 2018/सीबीआइ/एसी-II/नयी दिल्ली मामले में रजनी प्रिया फरार चल रही है. उनके खिलाफ धारा 82 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही में विशेष न्यायाधीश, सीबीआइ-द्वितीय, पटना ने रजनी प्रिया के खिलाफ 20.12.2022 को उद्घोषणा जारी की थी. इसके तहत सीबीआइ के पुलिस उपाधीक्षक भागवत प्रसाद मीणा ने रजनी प्रिया के बारे में सूचित करने की अपील की है.
1. सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, एंटी करप्शन-2 : 011-24366465
2. सीबीआइ, हेडक्वाॅर्टर, न्यू दिल्ली : 011-24364886
3. मोबाइल नंबर ऑफ आइओ : 09530400854
Posted By: Thakur Shaktilochan