श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च मैथमेटिक्स का आयोजन इस तारीख को होगी, परीक्षा देने से पहले जानें अहम बातें
Srinivasa Ramanujan Talent Search Mathematics- 2022: बिहार में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2022 का आयोजन 10 दिसंबर से होगा. परीक्षा केंद्र पर छात्रों को लैपटॉप या एंड्राइड मोबाइल लाना अनिवार्य होगा. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...
पटना: राष्ट्रीय गणित दिवस पर होने वाले श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स में 1.41 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन सभी अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र सभी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज और राजकीय पॉलिटेक्निक में निर्धारित किये गये हैं. 10 दिसंबर को यह परीक्षा छठी से आठवीं और 11 दिसंबर को नौवीं से 12वीं तक के लिए यह परीक्षा आयोजित की जायेगी.
मॉक टेस्ट नौ दिसंबर को दो से तीन बजे तक होगा
जिन जिलों में परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है, उन जिलों में यह परीक्षा 12, 13 व 14 दिसंबर तक आयोजित होगी. सभी छात्रों को लैपटॉप या एंड्राइड मोबाइल के साथ परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य है. सभी छात्र अपने मोबाइल एवं लैपटॉप से श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स ओलंपियाड का मॉक टेस्ट नौ दिसंबर को दो से तीन बजे तक होगा.
आज जारी होगा एडमिट कार्ड
परीक्षार्थी एडमिट कार्ड बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी की वेबसाइट bcst.org.in या बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी की वेबसाइट www.bmsbihar.org से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड आठ दिसंबर की दोपहर 12 बजे जारी कर दिया जायेगा.
एक गलत उत्तर के लिए कटेगा एक अंक
संयोजक सह संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के डॉ विजय कुमार ने बताया कि इसमें कुल 100 अंक के लिए बहुविकल्पीय 25 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक के लिए चार अंक हैं. गलत उत्तर के लिए एक अंक काटे जायेंगे.