सृजन घोटाला : सबौर में दो जगहों पर सीबीआइ की टीम ने की जांच, हुई कर्मियों से पूछताछ
सृजन घोटाला मामले में मंगलवार को रानी तालाब के पास एक गली में जाकर सीबीआइ टीम ने जांच-पड़ताल की. इससे पहले इसी जगह सीबीआइ ने आरोपित की एक संपत्ति जब्त की थी.
भागलपुर. सृजन घोटाला मामले में मंगलवार को रानी तालाब के पास एक गली में जाकर सीबीआइ टीम ने जांच-पड़ताल की. इससे पहले इसी जगह सीबीआइ ने आरोपित की एक संपत्ति जब्त की थी.
जगदीशपुर प्रखंड के कर्मचारी से घोटाले के संदर्भ में पूछताछ की. उनसे घोटाला के दौरान विभिन्न कागजात की जानकारी मांगी. पीरपैंती व जगदीशपुर प्रखंड के बैंक खाते से हुए घोटाले में सीबीआइ जांच कर रही है. वैसे लोगों से पूछताछ कर रही है, जो घोटाले के दौरान कार्यरत थे और वर्तमान में कार्यरत हैं.
पीरपैंती प्रखंड से नौ करोड़ व जगदीशपुर प्रखंड से आठ करोड़ 88 लाख रुपये का घोटाला हुआ था. इस मामले में संबंधित प्रखंडों के बीडीओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इन दोनों प्रखंडों के घोटाले की जांच सीबीआइ कर रही है.
वर्तमान में इन प्रखंडों के मामले के अनुसंधानकर्ता भागलपुर में रह कर जांच-पड़ताल कर रहे हैं. इससे पहले जगदीशपुर के कर्मी से भी पूछताछ की जा चुकी है.
सीबीआइ के चार अधिकारी सबौर बीएयू के अतिथि गृह में सोमवार को पहुंचने के बाद मंगलवार को विभिन्न जगहों पर जाकर जांच की. पिछले 15 दिनों से डीआरडीए, कल्याण विभाग और जगदीशपुर व पीरपैंती प्रखंड कार्यालय के खाते से हुए घोटाले को लेकर जांच तेज हो गयी है.
Posted by Ashish Jha