28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन केन बम, 42 डेटोनेटर व 12 बैटरी, गया के जंगलों में सुरक्षाबलों ने पकड़ा नक्सलियों का विस्फोटक

गया जिले के पननवा टांड़ व बाघ मंडा जंगलों से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है. इसमें 12 किलो का एक, सात-सात किलो का दो सहित तीन केन बम, 42 डेटोनेटर, 12 वोल्ट का बैटरी व काफी मात्रा में इलेक्ट्रिक वायर शामिल हैं.

बिहार के गया जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम दिए जाने की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है. जिले के डुमरिया के भदवर थाना क्षेत्र के पननवा टांड़ व बाघ मंडा जंगलों से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है. इसमें 12 किलो का एक, सात-सात किलो का दो सहित तीन केन बम, 42 डेटोनेटर, 12 वोल्ट का बैटरी व काफी मात्रा में इलेक्ट्रिक वायर शामिल हैं. सुरक्षा बालों की मिली इसी सफलता से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है.

एसएसबी और पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान

बताया जा रहा है कि एसएसबी 29 वीं कमांडेंट एचके गुप्ता के निर्देश पर डी कंपनी सलैया, सी कंपनी डुमरिया व भदवर थाना की पुलिस ने मिलकर ये संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें विस्फोटक व ब्लास्ट मैटेरियल को जब्त किया गया है.

नक्सली दस्ता सक्रिय होने की मिली थी सूचना

सुरक्षा बलों को पिछले कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि पननवा टांड़ व बाघ मंडा जंगली क्षेत्र में नक्सली दस्ता सक्रिय है. या नक्सली कोई बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा जांच अभियान चलाया गया.

विस्फोटक को मौके पर किया गया निरस्त

सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल की पगडंडी पर एक इलेक्ट्रिक वायर पर सुरक्षा बलों की नजर पड़ी. बम निरोधक दस्ते ने जांच की, तो एक केन बम रास्ते में दबाया हुआ पाया गया. उसके बाद इलाके की घेराबंदी करके सघन जांच अभियान चलाया गया तो उस विस्फोटक से 150 मीटर दूर पहाड़ की चट्टान के नीचे केन बमों व विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया. सभी विस्फोटक को बम निरोधक दस्ते द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर नष्ट कर दिया गया.

चट्टान को बाउंड्री के रूप में इस्तेमाल करते थे नक्सली

जानकारी देते चलें कि जिस चट्टान के नीचे विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी है, नक्सली उसे बाउंड्री के रूप में इस्तेमाल किया करते थे. गाैरतलब है कि पिछले माह ही गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती इलाकों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री सुरक्षा बलों ने जब्त की थी. इस अभियान में सलैया एसएसबी प्रभारी शिव राम कृष्णन, डुमरिया एसएसबी प्रभारी दीपक देउपा सहित अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे.

क्या बोले डीएसपी

इधर इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि भदवर थाने की पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त अभियान चलाकर पननवा टांड और बाघ मंडा के जंगल से शक्तिशाली केन बमों के साथ ही विस्फोटक बरामद किया है, जिसे बम निरोधक दस्ते के द्वारा जंगल में ही निष्क्रिय कर दिया गया है. फिलहाल सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

Also Read: बिहार: दुर्दांत नक्सली अविनाश दा और प्रवेश दा, दोनों हार्डकोर की गिरफ्तारी से टूटेगी माओवादी संगठन की रीढ़!
Also Read: जमुई में नक्सली अरविंद यादव के ठिकाने पर छापेमारी, डेटोनेटर, कारतूस सहित हथियारों का जखीरा बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें