Video: पटना जंक्शन पर अचानक पहुंची SSB की दर्जनों गाड़ियां, RPF जवानों से हुई नोकझोंक, जानें पूरा मामला

पटना जंक्शन पर शुक्रवार को उसे समय अफरा - तफरी का माहौल बन गया जब SSB और RPF के जवानों के बीच नोंकझोंक शुरू हो गई. जिसके कुछ देर बाद अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ. अब इस पूरी घटना की जांच हो रही है.

By Anand Shekhar | September 29, 2023 5:09 PM

पटना जंक्शन पर एसएसबी जवानों को लेकर पहुंची गाड़ियां, पार्किंग को लेकर हुई नोक-झोंक

पटना जंक्शन पर शुक्रवार को एसएसबी के जवानों को लेकर सीमा सुरक्षा की दर्जनों गाडियां एक साथ पहुंचीं. पूरे लाव लस्कर के साथ जवानों के पहुंचने की वजह से जंक्शन परिसर अस्त व्यस्त हो गया. इस बात की जानकारी मिलते ही पटना जंक्शन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार दल बल के साथ पहुंचे और एसएसबी इंस्पेक्टर से सुरक्षा और यात्रियों को हो रही असुविधा को लेकर बात की. आरपीएफ इंस्पेक्टर सुशील कुमार की माने तो इस दौरान गाड़ियों को हटाने को लेकर एसएसबी और आरपीएफ के कुछ जवानों के बीच हल्की नोक झोंक हो गई. हालांकि बाद में आला अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार एसएसबी के कुछ जवान कहीं जा रही थे. सभी इतनी गाड़ियां लेकर आ गए कि स्टेश परिसर में बाहर से लेकर अंदर तक कोई भी सामान्य पैसेंजर आसानी से आ जा नहीं सकता था. ऐसे में एसएसबी जवानों को सुनियोजित तरीके से गाड़ी पार्क करने को कहा गया. इसी दौरान विवाद शुरू हो गया. देखिए क्या है पूरा मामला…

Next Article

Exit mobile version