विधानसभा उपचुनाव ड्यूटी के लिए गोपालगंज जा रहे SSB के जवानों से भरी बस पलटी, 5 जवान हुए घायल
Gopalganj assembly by-election: गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में ड्यूटी के लिए जा रहे SSB जवानों से भरा बस एनएच-27 पर सकरी के पास हादसे का शिकार हो गयी. इस हादसे में एसएसबी के पांच जवान घायल हो गये हैं.
Bihar: बिहार के दरभंगा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में ड्यूटी के लिए जा रहे SSB जवानों से भरा बस एनएच-27 पर सकरी के पास हादसे का शिकार हो गयी. इस हादसे में एसएसबी के पांच जवान घायल हो गये हैं. घयाल जवानों को पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से DMCH पहुंचाया. जहां सभी जवानों को इलाज जारी है. राहत की बात यह है कि पांचों घायल जवान खतरे से बाहर हैं.
बस में कुल 37 जवान थे मौजूद
जानकारी के मुताबिक एसएसबी के पांच वाहन नाहर से गोपलगंज की ओर जा रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन तेजी से मुड़ गयी. जिस वजह से एसएसबी का एक बस बेकाबू होकर पलट गयी. बस में कुल 37 जवान मौजूद थे. जिनमें से 5 जवान घायल हो गये. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद DMCH के अधीक्षक भी आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे. जहां उनकी देखरेख में सभी जवानों का उपचार किया गया. अस्पताल के अधीक्षक हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि सभी जवान खतरे से बाहर हैं.
घायलों जवानों की सूची
-
किशोरी दास
-
रोशन कुमार यादव
-
राजू
-
बबलू कुमार श्रीवास्तव
एक जवान का हाथ टूटा
DMCH के अधीक्षक हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के फौरन बाद वे अस्पताल पहुंचे. जहां सभी जवानों को उपचार किया गया. उन्होंने बताया कि पांच जवान घायल हुए हैं. एक जवान का हाथ टूट गया है. जबकि अन्य चार जवानों को मामूली चोटें आई है. सभी का इलाज चल जारी है. सभी जवान खतरे से बाहर हैं. किसी तरह का चिंता की कोई बात नहीं है.