सुपौल में SSB के जवान ने खुद को मारी गोली, पत्नी से झगड़ा की बात आई सामने
सुपौल में एसएसबी जवान की गोली लगने से मौत हो गई है.मिली जानकारी के अनुसार खुद को गोली मार जीवन लीला खत्म कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
सुपौल. जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एसएसबी जवान की गोली लगने से मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार सुपौल में सीमा सुरक्षा बल के 45 वीं वाहिनी के कैंप में तेलंगाना के रहने वाले जवान सीएच विष्णु की मौत हो गई है.मौके पर रहे जावन के मुताबिक विषअणु ने खुद को गोली मार जीवन लीला खत्म कर दी है.
खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
मृतक जवान सीएच विष्णु तेलंगाना का रहनेवाला है. वह फतेहपुर पीओपी में पदस्थापित था. 8 माह पहले ही उसकी शादी हुई थी. किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था, जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव मे चल रहा था और आज उसने खुद को गोली मार ली. इस वारदात की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही एसएसबी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस घटना के हर एक बिंदु पर जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी. वहीं. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मानसिक परेशानी है वजह
बता दें कि इन दिनों इस तरह की घटनाएं बहुत हो रही है. आज कल जवान के द्वारा खुद को ही गोली मारने की घटनाएं बढ़ी है. अभी हाल ही में ऐसा ही एक मामला राजस्थान से आई थी. जो पूरे देश की सुर्खियों में था. खुद को गोली मारकर आत्महत्या का मामला था. वहीं, मानसिक परेशानी के वजह से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है.