SSB ने नेपाल बॉर्डर पर की कार्रवाई, 135 कार्टून चाइनीज सेव बरामद, अंतरराष्ट्रीय तस्कर सिंडिकेट में हड़कंप

Bihar News: गिरफ्तार चालक की पहचान नेपाल के पर्सा जिला के बंजारी गांव निवासी दसई हाजरा के रूप में की गई है. एसएसबी ने यह कार्रवाई बीती रात पुरुषोत्तमपुर बॉडर के समीप से किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2022 6:33 PM
an image

बेतिया जिला के सिकटा सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने 135 कार्टून चाइनीज सेव लदे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने में सफलता पाई है. इसके साथ ही एक चालक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक की पहचान नेपाल के पर्सा जिला के बंजारी गांव निवासी दसई हाजरा के रूप में की गई है. एसएसबी ने यह कार्रवाई बीती रात पुरुषोत्तमपुर बॉडर के समीप से किया है. मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि अंतरराष्ट्रीय तस्कर सिंडिकेट का एक ग्रुप भारी मात्रा में चायनीज सेव का खेप लेकर निकलने वाले हैं.

अंतरराष्ट्रीय तस्कर सिंडिकेट में हड़कंप

सूचना पर सक्रिय जवान संभावित मार्ग की घेराबंदी कर दिया. इसी बीच मध्य रात्रि पड़ोसी देश नेपाल की तरफ से एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया. ट्रैक्टर जैसे ही भारतीय सीमा में प्रवेश किया. जवानों ने ट्रैक्टर और उस पर लदे सेव को जब्त कर लिया. एसएसबी के सिकटा कैंप प्रभारी निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जब्त चाइनीज सेव और चालक को ट्रैक्टर और ट्रॉली समेत बेतिया कस्टम को सौंप दिया गया है. बताते चले कि इन दिनों एसएसबी के कड़े कदम से सीमा पर जारी तस्करी के खेल को विराम लगा दिया है. इससे अंतरराष्ट्रीय तस्कर सिंडिकेट में हड़कंप मच गया है.

Also Read: बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, तीन महिलाएं समेत चार घायल, जांच में जुटी पुलिस
34 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद, तस्कर फरार

मधुबनी के सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव से पुलिस ने घर के पीछे छिपा कर रखा 34 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया है. एएसआई रामजी ने थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि संध्या गश्ती पर थे. इस क्रम में उन्हें गुप्त सूचना मिली कि भवानीपुर निवासी स्व. प्रेम राउत का बेटा साधु राउत एवं सतन राउत घर में शराब रखकर बेचता है. सूचना का सत्यापन करने जब भवानीपुर पहुंचे तो दोनों आरोपित घर से फरार थे. घर की तलाशी के क्रम में घर के उत्तर बाड़ी में प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर रखा 34 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुआ. दोनों तस्कर को ढूंढने का प्रयास किया गया. लेकिन दोनों नहीं मिले. सकरी थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने कहा कि मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Exit mobile version