Loading election data...

SSC CHSL 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी, 5998 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, ऐसे करें चेक

एसएससी ने कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. इस भर्ती के जरिये 6013 पदों पर युवाओं को नौकरी मिलनी थी, लेकिन रिक्त पदों के सापेक्ष 5998 अभ्यर्थियों का ही अंतिम रूप से चयन हुआ है. अभ्यर्थी ssc.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2023 2:20 AM

SSC CHSL 2021 Result : एसएससी ने शुक्रवार देर रात कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें 5998 अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से हुआ है. अब इन अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में लोवर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट (जेएसए), पोस्टल असिस्टेंट (पीए), शार्टिंग असिस्टेंट (एसए) और डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीइओ) के पदों पर ज्वाइनिंग मिलेगी. कुछ दिनों में चयनितों अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जायेगा. रिजल्ट के साथ ही विभाग आंवटन भी कर दिया गया है.

सीएचएसएल 2021 का परिणाम जारी 

सीएचएसएल 2021 की भर्ती प्रक्रिया मार्च 2022 में शुरू हुई थी. इसकी टियर 1 परीक्षा मई-जून 2022 में हुई थी. उसके बाद टियर 2 परीक्षा 18 सितंबर को करायी गयी. टियर 2 परीक्षा का रिजल्ट 16 दिसंबर 2022 को जारी हुआ था. उसमें सफल अभ्यर्थियों का टाइप टेस्ट छह जनवरी 2023 को हुआ था. टाइपिंग का परिणाम 18 मार्च को एसएससी ने जारी किया था. उसमें सफल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच 26 मार्च से छह अप्रैल तक हुई. अब इसका अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है.

5998 अभ्यर्थियों का हुआ चयन 

इस भर्ती के जरिये 6013 पदों पर युवाओं को नौकरी मिलनी थी, लेकिन रिक्त पदों के सापेक्ष 5998 अभ्यर्थियों का ही अंतिम रूप से चयन हुआ है. इस भर्ती में 35 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है. इसमें एससी वर्ग के 981, एसटी वर्ग के 465, ओबीसी वर्ग के 1024, इडब्ल्यूएस वर्ग के 633 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. अनारक्षित वर्ग के 2895 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. लेकिन, अनारक्षित वर्ग में इडब्ल्यूएस वर्ग के 431, ओबीसी वर्ग के 860, एससी वर्ग के 43, एसटी वर्ग के 12, और 14 दिव्यांग सफल हुए हैं.

SSC CHSL रिजल्ट कैसे और कहां से डाउनलोड करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं

  • होमपेज पर दिए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

  • यह आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी

  • रिजल्ट चेक कर उसे डाउनलोड कर लें

Next Article

Exit mobile version