SSC Recruitment 2022 में आवेदन करने का इंजतार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने विभिन्न पदों पर आवेदन की तिथि जारी कर दी है. आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इस बार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एसएससी जीडी 2022 की उम्र सीमा में तीन साल की छूट दे दी है. इससे लाखों अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा.
26 वर्ष तक के युवा कर सकेंगे आवेदन
कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 23 वर्ष है. लेकिन, एसएससी ने कहा है कि सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में तीन साल की छूट दी गयी है. अभ्यर्थियों की उम्र दो जनवरी,1997 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं, एससी, एसटी कैटेगरी के लिए पांच साल और ओबीसी कैटेगरी के लिए तीन साल की छूट उम्र सीमा में दी गयी है. जनरल श्रेणी के 26 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. बहाली में विभिन्न सुरक्षा बल जैसे कि BSF, CRPF, ITBP एवं अन्य के पद शामिल हैं.
कोविड के कारण अभ्यर्थियों को मिली तीन वर्ष की छूट
एसएससी ने कहा है कि कोविड-19 पैंडेमिक के कारण इस बार सरकार ने तीन साल उम्र सीमा में छूट देने का फैसला किया है. यह वन टाइम के लिए है. 30 तक ऑनलाइन करें आवेदन बीएसएफ, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी जैसे बलों में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. ssc.nic.in पर जाकर 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 24,369 रिक्त पदों को भरा जायेगा. योग्य अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने आवेदन का शुल्क 100 रुपये रखा है. चयन के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और विस्तृत मेडिकल परीक्षण के स्टेज से गुजरना होगा. गौरतलब है कि आयोग के द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा केवल हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में आयोजित किया जाएगा.