एसएससी (SSC) ने अक्तूबर से दिसंबर महीने के बीच आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं. इसे वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. जारी किये गये शेड्यूल के मुताबिक एसएससी परीक्षा 2023 (टियर-2) 25, 26 और 27 अक्तूबर को आयोजित की जायेगी. वहीं, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (इंटर स्तरीय) परीक्षा (टियर-2), दो नवंबर को आयोजित की जायेगी. इसके अलावा जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) 2023 (पेपर 2) के लिए परीक्षा चार दिसंबर को आयोजित की जायेगी. दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में उप-निरीक्षक परीक्षा (टियर -2) 22 दिसंबर को आयोजित की जायेगी. आयोग की तरफ से इन परीक्षाओं को लेकर तैयारियां की जा रही हैं.
एसएससी ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ में कॉन्स्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2022 में सिपाही के फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है. जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. परीक्षा का रिजल्ट आठ अप्रैल को घोषित किया गया था. आयोग की तरफ से कुल 3,70,998 अभ्यर्थियों (महिला 40,924 और पुरुष 3,30,074) को पीइटी,पीएसटी में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. इसके बाद पीइटी, पीएसटी का रिजल्ट 30 जून को घोषित किया गया था, जिसमें 93,228 अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट सहित डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था. इसके बाद अब जीडी का रिजल्ट जारी किया गया है.