12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC online exam: सॉल्वर गैंग के 11 शातिरों की तलाश में यूपी पुलिस मुजफ्फरपुर पहुंची…

SSC online exam में दूसरे को बैठाकर फर्जीवाड़ा करने वाले उत्तर बिहार के साॅल्वर गैंग के 11 शातिरों के सत्यापन में वाराणसी पुलिस सोमवार को मुजफ्फरपुर पहुंची

एसएससी के ऑन लाइन परीक्षा में दूसरे को बैठाकर फर्जीवाड़ा करने वाले उत्तर बिहार के साॅल्वर गैंग के 11 शातिरों के सत्यापन में वाराणसी पुलिस सोमवार को मुजफ्फरपुर पहुंची.सदर थाना की पुलिस के सहयोग से भगवानपुर सर गणेशदत्त नगर मोहल्ला के आरोपी तलाश की गयी. लेकिन, संबंधित नाम पते का आरोपी मोहल्ला में नहीं मिला.आरोपी का सत्यापन नहीं होने के बाद वाराणसी पुलिस गोपालगंज के लिए निकल गयी.

वाराणसी के सारनाथ थाने से आयी पुलिस टीम में शामिल जमादार त्रिलोकनाथ ठाकुर ने सदर थाने की पुलिस को बताया है कि वाराणसी में बीते साल जुलाई में एसएससी की ऑन लाइन परीक्षा में बड़े पैमाने पर सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ था. जिले में अलग-अलग केंद्रों से 25 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. जो दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने के आरोप में पकड़े गये थे.

इसमें उत्तर बिहार के गोपालगंज, मुजफ्फरपुर व दरभंगा समेत कई शहरों के 11 आरोपित का नाम सामने आया था. सभी 11 आरोपितों के नाम पते का सत्यापन कराया जा रहा है. इनके खिलाफ कोर्ट से वारंट भी जारी है.बिहार के अलग-अलग शहरों के सॉल्वर गैंग के शातिर ऑन लाइन परीक्षा में परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ के जरिये परीक्षा दिलवाने के फर्जीवाड़ा से जुड़े हैं. सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि वाराणसी पुलिस के सहयोग में दारोगा रंजीत कुमार को भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें