एसएससी के ऑन लाइन परीक्षा में दूसरे को बैठाकर फर्जीवाड़ा करने वाले उत्तर बिहार के साॅल्वर गैंग के 11 शातिरों के सत्यापन में वाराणसी पुलिस सोमवार को मुजफ्फरपुर पहुंची.सदर थाना की पुलिस के सहयोग से भगवानपुर सर गणेशदत्त नगर मोहल्ला के आरोपी तलाश की गयी. लेकिन, संबंधित नाम पते का आरोपी मोहल्ला में नहीं मिला.आरोपी का सत्यापन नहीं होने के बाद वाराणसी पुलिस गोपालगंज के लिए निकल गयी.
वाराणसी के सारनाथ थाने से आयी पुलिस टीम में शामिल जमादार त्रिलोकनाथ ठाकुर ने सदर थाने की पुलिस को बताया है कि वाराणसी में बीते साल जुलाई में एसएससी की ऑन लाइन परीक्षा में बड़े पैमाने पर सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ था. जिले में अलग-अलग केंद्रों से 25 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. जो दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने के आरोप में पकड़े गये थे.
इसमें उत्तर बिहार के गोपालगंज, मुजफ्फरपुर व दरभंगा समेत कई शहरों के 11 आरोपित का नाम सामने आया था. सभी 11 आरोपितों के नाम पते का सत्यापन कराया जा रहा है. इनके खिलाफ कोर्ट से वारंट भी जारी है.बिहार के अलग-अलग शहरों के सॉल्वर गैंग के शातिर ऑन लाइन परीक्षा में परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ के जरिये परीक्षा दिलवाने के फर्जीवाड़ा से जुड़े हैं. सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि वाराणसी पुलिस के सहयोग में दारोगा रंजीत कुमार को भेजा गया था.