19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में बढ़ते अपराध को लेकर SSP की बड़ी कार्रवाई, सात SHO समेत 15 अधिकारियों पर गिरी गाज

मुजफ्फरपुर में ट्रिपल मर्डर के बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए साथ थानेदार समेत 15 पदाधिकारियों को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है. हाल के दिनों में शहर में आपराधिक वारदातें भी बढ़ गई थी

बिहार के मुजफ्फरपुर में हाल के दिनों में का बड़ी आपराधिक वारदातों का अंजाम दिया गया है. इनमें से प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और दो बॉडीगार्ड क हत्या सबसे अधिक सुर्खियों में है. इस घटना में पांच लोगों को गोली मारी गई थी जिनमें से तीन की मौत हो गई थी. इन आपराधिक वारदातों ने पूरे पुलिस महकमे में तहलका मचा दिया है. लेकिन अब पुलिस मुख्यालय इन अपराधों को रोकने को लेकर काफी गंभीर है. इसको लेकर एडीजी एसटीएफ सुशील मान सिंह खोपड़े ने मुजफ्फरपुर पहुंच कर वहां के हालातों का जायजा लिया. जिसके बाद उनके निर्देश पर मुजफ्फरपुर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 थानेदार समेत 15 अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

मुजफ्फरपुर एसएसपी का बड़ा एक्शन

मुजफ्फरपुर में स्नैचिंग, चोरी, गोलीबारी जैसी आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ने के बाद के बाद इसकी समीक्षा कर एडीजी एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर के एसएसपी को निर्देश दिए. जिसके बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न थानों के 15 पदाधिकारियों समेत साथ थानेदार पर कार्रवाई की है. एसएसपी ने सभी को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है.

इन थाना अध्यक्षों पर हुई कार्रवाई

मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार द्वारा जिन थाना अध्यक्षों पर कार्रवाई की गई है उनमें नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राम सिंह, सदर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार मिश्रा, अहियापुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण कुमार, बेला थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर नीरू कुमारी, ब्रह्मपुरा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर नवीन कुमार, मिठनपुरा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर श्रीकांत सिन्हा, काजी मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर दिगंबर कुमार, अपर थानाध्यक्ष साइबर थाना के इंस्पेक्टर अनिल कुमार शामिल है.

इन पदाधिकारियों पर हुई कार्रवाई

एसएसपी ने जिन पदाधिकारियों पर कार्रवाई की उनमें सब इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र झा, प्रभारी एलटीएफ मुजफ्फरपुर सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार, सदर थाना के सब इंस्पेक्टर अजय पासवान और सब इंस्पेक्टर नईम अंसारी तथा मीनापुर के सब इंस्पेक्टर सुनील पंडित ब्रह्मपुरा थाना के सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के साथ-साथ अहियापुर थाना के एएसआई अर्जुन पाल शामिल हैं. इन सभी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है.

लापरवाही सामने आने के बाद की गई कार्रवाई

एसएसपी राकेश कुमार ने की गई इस कार्रवाई को लेकर कहा है कि समीक्षा के दौरान इन सभी पदाधिकारियों की लापरवाही सामने आई जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. वहीं विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क हो चुकी है. अब यह देखने वाली बात यह होगी की इस कार्रवाई का पुलिस महकमे पर कितना असर होता है और शहर में आपराधिक वारदातों पर कितना लगाम लग पाता है.

Also Read: मुजफ्फरपुर ट्रिपल मर्डर केस में मंटू शर्मा समेत छह नामजद और तीन गिरफ्तार, परिवार ने मांगी सुरक्षा

आशुतोष शाही हत्याकांड मामले में सीआइडी की टीम पहुंची थाना

इधर, आशुतोष शाही और उनके दो गार्ड निजामुद्दीन व राहुल कुमार की हत्याकांड की जांच जिला पुलिस की एसआइटी कर रही है. इसके अलावा बिहार एसटीएफ की टीम भी हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी मंटू शर्मा व गोविंद समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उनके ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. इस बीच सीआइडी के दो पदाधिकारी नगर थाने पहुंचे. उन्होंने आशुतोष शाही हत्याकांड में पुलिस की ओर से अब तक की गयी कार्रवाई के बारे में जानकारी लिया. सीआइडी के दोनों पदाधिकारियों ने हत्याकांड में परिजनों की ओर से करायी गयी एफआइआर, जब्ती सूची व जेल भेजे गये दोनों आरोपियों की स्वीकारोक्ति बयान की कॉपी भी नगर थाने की पुलिस से ली है. करीब दो घंटे से अधिक समय तक नगर थाने की पुलिस से सीआइडी की टीम ने हत्याकांड के वजहों से लेकर इसमें शामिल आरोपियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली है. इसके अलावा सीआइडी ने पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड से जुड़ी कुछ कागजात की भी फोटो कॉपी अपने साथ ले गयी है. हालांकि, नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि यह रूटीन जांच की प्रक्रिया है.

Also Read: Patna Metro Project: यहां बनेगा पटना मेट्रो का सबसे लंबा अंडरग्राउंड स्टेशन, जानें इसकी खासियत

आशुतोष शाही हत्याकांड में नामजद आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी

बता दें कि आशुतोष शाही हत्याकांड में फरार चल रहे नामजद आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है. पुलिस आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस न्यायालय से जारी वारंट को आरोपियों के पते पर तामिला करा रही है. इसके बाद कोर्ट से इश्तेहार लेकर कुर्की की कवायद शुरू की जाएगी. इधर, नगर थाने की पुलिस ने घटना स्थल से जब्त साक्ष्य इसमें खोखा, कारतूस, पिलेट, ब्लड लगा बेडशीट आदि को एफएसएल जांच के लिए भेजने को कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुट गयी है. केस के आइओ सह नगर थानेदार इंस्पेक्टर श्रीराम सिंह सोमवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकते हैं.

आशुतोष शाही के चालक का पुलिस ने दर्ज किया बयान

नगर थाने की पुलिस आशुतोष शाही के चालक अशोक कुमार महतो का दूसरी बार रविवार को बयान दर्ज किया है. केस के आइओ सह नगर थानेदार श्रीराम सिंह व सिकंदरपुर ओपी प्रभारी ने चालक से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की है. बताया जाता है कि पुलिस ने चालक से यह भी सवाल किया है कि जब अपराधी गोली फायर कर रहे थे. तुम गाड़ी के अंदर थे. तुमको पता था कि गाड़ी बुलेट प्रूफ है तो तुमने अपराधी के बाइक पर गाड़ी क्यों नहीं चढ़ाया. इसके अलावे कई और सवाल पूछे जाने की बात सामने आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें