पटना, गया और भागलपुर के SSP बनेंगे DIG, मनु महाराज समेत कई IPS अधिकारियों को प्रमोशन

सरकार ने पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों समेत बिहार कैडर के कई आइपीएस को प्रमोशन दे दिया है. सरकार ने पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को डीआईजी में प्रमोशन दिया है. इससे जुड़ी अधिसूचना भी सरकार ने जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2022 8:42 PM

पटना. बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों को पदोन्नति दी गयी है. सरकार ने पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों समेत बिहार कैडर के कई आइपीएस को प्रमोशन दे दिया है. सरकार ने पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को डीआईजी में प्रमोशन दिया है. इससे जुड़ी अधिसूचना भी सरकार ने जारी कर दी है.

विनोद कुमार डीआईजी बने

केंद्रीय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये 2010 बैच के अधिकारी राजीव मिश्रा और हरिप्रसाथ एस. को प्रवर कोटि में प्रोन्नति दी गई है. वहीं 2010 बैच के अधिकारी दीपक वर्णवाल, निलेश कुमार, मृत्युंजय कुमार चौधरी, तोहिद परवीन, अभय कुमार लाल, राशिद जमां, अनिल कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता ,प्रमोद कुमार मंडल को प्रवर कोटी में प्रोन्नति दी गई है. वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए सौरभ कुमार साह को डीआईजी में प्रमोशन दिया गया है. 2009 बैच के IPS अधिकारी नवीन चंद्र झा, बाबूराम, जयंत कांत, मानवजीत सिंह ढिल्लो, हरप्रीत कौर, मोहम्मद अब्दुल्ला और विनोद कुमार डीआईजी बने हैं.

पटना, गया और भागलपुर के ssp बनेंगे dig, मनु महाराज समेत कई ips अधिकारियों को प्रमोशन 3
मनु महाराज को प्रोफार्मा प्रोन्नति

वहीं निशांत तिवारी, जितेंद्र राणा, मनु महाराज, एम सुनील नायक को भी प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है. क्षत्रनील सिंह, पी. कन्नन, राजेश त्रिपाठी, नवल किशोर सिंह और राजीव रंजन को आईजी में प्रोन्नति दी गई है. आईची रत्न संजय कटियार को एडीजी में प्रोन्नति दी गई है. वहीं आईजी अमृतराज, एमआर नायक, श्रीमती के सुहीता अनुपम को एडीजी में प्रोन्नति दी गई है.

पटना, गया और भागलपुर के ssp बनेंगे dig, मनु महाराज समेत कई ips अधिकारियों को प्रमोशन 4

Next Article

Exit mobile version