13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में बनेगा स्टेडियम, CM नीतीश ने दिया आदेश, जमीन की जांच के लिए पहुंचे DM

Motihari: मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा प्रखंड अंतर्गत गोपी छपरा पंचायत के भगवतीया मध्य विद्यालय परिसर में आउटडोर/इनडोर स्टेडियम बनाने का आदेश सीएम ने दिया है.

मोतिहारी: बिहार सरकार राजगीर में  एशियन हॉकी चैंपियनशिप को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के बाद से ही प्रदेश के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में लगी हुई है.  इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी के युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है. जानकारी के मुताबिक सरकार ने जिले के गोपी छपरा पंचायत के भगवतिया मध्य विद्यालय के बगल में स्टेडियम बनाने का फैसला किया है. इसके लिए  3 करोड़ 29 लाख 6 हजार की राशी भी जारी कर दी गई है. इसके लिए पिछले दिनों जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और डीडीसी शम्भू शरण पांडेय ने  जमीन का निरीक्षण कर निर्माण को हरी झंडी दे दी.  

स्टेडियम के लिए 329.06 लाख रुपये की स्वीकृति

बता दें कि कुछ माह पहले जिले के खेल प्रेमियों ने सरकार को एक पत्र लिखकर जिले में स्टेडियम बनाने का आवेदन दिया था. जिसके बाद जिलाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल ने यह आवेदन आगे बढ़ाया. जिसके बाद खेल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा प्रखंड अंतर्गत गोपी छपरा पंचायत के भगवतीया मध्य विद्यालय परिसर में आउटडोर/इनडोर स्टेडियम एवं अन्य निर्माण कार्य के लिए 329.06 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की. 

स्टेडियम के लिए जमीन का चयन करते अधिकारी
स्टेडियम के लिए जमीन का चयन करते अधिकारी

बिहार राज्य भवन को मिला स्टेडियम बनाने का जिम्मा 

उक्त स्थल पर स्टेडियम सहित अन्य निर्माण कार्य के लिए बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना को कार्यकारी अभिकरण के रूप में चिन्हित कर पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित मॉडल नक्शा एवं प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य संपन्न कराकर कार्य प्रतिवेदन खेल विभाग बिहार पटना एवं भवन निर्माण विभाग बिहार पटना को निर्धारित समय से उपलब्ध कराया जाना है. स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण होने के एक सप्ताह के अंदर बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के पदाधिकारी को इसे जिलाधिकारी को सौंपना सुनिश्चित किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश 

जिलाधिकारी ने कहा कि भगवतिया स्कूल के पास एक बड़ा खेल मैदान बनाने जा रहे हैं. यहां के आसपास के बच्चों के सभी खेल गतिविधियों के लिए स्टेडियम बनेगा. डीडीसी शंभु शरण पांडेय ने कहा कि स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व जिलाधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण कर लिया है. निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए स्टेडियम के आलावा तालाब के सौंदर्यीकरण आदि कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें: पति ने दिया साथ तो शादी के 17 साल बाद क्रैक किया BPSC एग्जाम, फिल्मी है ज्योतसना प्रिया की कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें