23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 534 प्रखंडों में बनेंगे स्टेडियम, प्रशिक्षण के लिए 26 जिलों में हो रहा खेल भवन का निर्माण

स्टेडियम बनाने की इस योजना के तहत 312 प्रखंडों में निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिनमें 221 प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण हो चुका है. शेष 222 प्रखंडों में से 27 प्रखंडों में वर्ष 2022-23 में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दी गयी है.

बिहार सरकार राज्य में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई काम कर रही है. इसके लिए विशेष रणनीति भी बनाई गयी है. राज्य के हर गांव और प्रखंड में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के दिशा में भी काम हो रहा है. राज्य के सभी 534 प्रखंडों में स्टेडियम के निर्माण की योजना बनायी गयी है. इन स्टेडियम के निर्माण से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण में सुविधा होने के साथ-साथ खेल को भी बढ़ावा मिलेगा.

312 प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है

स्टेडियम बनाने की इस योजना के तहत 312 प्रखंडों में निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिनमें 221 प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण हो चुका है. शेष 222 प्रखंडों में से 27 प्रखंडों में वर्ष 2022-23 में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. यह जानकारी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी है.

चार प्रखंडों में 400 मीटर ट्रैकयुक्त स्टेडियम का निर्माण

स्टेडियम निर्माण के लिए स्वीकृत 27 में से चार प्रखंडों में 400 मीटर और बाकी 23 प्रखंडों में 200 मीटर ट्रैक युक्त स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा. जमीन नहीं मिलने के कारण बाकी के प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति अब तक नहीं दी गयी है.

Also Read: गर्मी की शुरूआत होते ही कैमूर अभ्यारण्य में सुलगने लगा जंगल, पहरे पर लगाये गये वन्यकर्मी

खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए 26 जिलों में बन रहा है खेल भवन

बिहार के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रशिक्षण पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए राज्यभर में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण को लेकर 26 जिलों में खेल भवन बन रहा है. इस पर करीब सात करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. कई जिलों में भवन का शुभारंभ हो गया है. सरकार राजगीर में 740 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और राज्य खेल अकादमी का भी निर्माण करवा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें