Loading election data...

Bihar: JLNMCH भागलपुर के शौचालय में नशे की सुई ले रहे ड्रेसर की मौत, तीन दिन बाद निकली सड़ी हुई लाश

Bihar News: भागलपुर के मायागंज अस्पताल के शौचालय में ड्रेसर की सड़ी हुई लाश बरामद की गयी. दरवाजा अंदर से बंद था और पास में नशे की सुई बरामद की गयी. आशंका जताई जा रही है कि नशे की सुइ का ओवरडोज लेने के कारण मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2022 11:17 AM

Bihar News: भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शौचालय में बुधवार को एक युवक का क्षत-विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया. युवक की पहचान सनोखर थाना क्षेत्र के धुआवे निवासी श्रीनिवास पांडे के पुत्र 35 वर्षीय राजेश कुमार पांडे के रूप में हुई. राजेश अस्पताल के ओपीडी में हड्डी रोग विभाग में ड्रेसर के पद पर कार्यरत था. पुलिस ने शव के समीप से मृतक का मोबाइल, पहचान पत्र के साथ साथ इसके जेब से नशे में प्रयोग होने वाला इंजेक्शन और निडिल बरामद किया है. आशंका है कि नशे का ओवरडोज लेने से उसकी मौत हो गयी.

तीन दिन से गायब था राजेश, थाना में दर्ज करायी गयी थी रिपोर्ट

राजेश पिछले तीन दिनों से गायब था. दो दिन पहले इसके गायब होने की सूचना बरारी थाना पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस अपने स्तर से राजेश को खोजने में लगी रही. बुधवार सुबह अस्पताल के पेइंग वार्ड के सार्वजनिक शौचालय से लाश से बदबू आने लगी. जानकारी होने पर हाॅस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने इसकी मौखिक जानकारी सबसे पहले बरारी थाना पुलिस को दी. बरारी थाना प्रभारी संजय कुमार सत्यार्थी मौके पर पहुंचे. शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद था. दो चिकित्सकों की मौजूदगी में दरवाजा को तोड़ा गया. शौचालय के अंदर राजेश पड़ा था.

ओपीडी से पेइंग वार्ड क्या रोजाना आता था नशा करने :

राजेश का काम ओपीडी में था. ऐसे में वह इमरजेंसी भवन के उपरी तल पर पेइंग वार्ड में जाकर नशा करता था. राजेश नशा करता था इसकी जानकारी हर किसी को थी. तो उसे शौचालय जाते क्या किसी ने नहीं देखा. वहीं संभावना इस बात की भी है कि राजेश के साथ कोई और तो नहीं है जो उसके साथ नशा करने यहां आता था. उसकी जांच के लिए पुलिस अस्पताल के इस विभाग में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी.

Also Read: बिहार से हुआ PFI के देश विरोधी मंसूबे का खुलासा, इस्लामिक देशों से फंडिंग व भारत में ट्रेनिंग का खुला राज
जेब में मिला नशे का इंजेक्शन और अन्य सामान

पुलिस ने शव को निकालने के बाद तलाशी ली. इसमें राजेश के जेब में काफी संख्या में सूर्इ मिला. एक प्रयोग किया हुआ सूर्इ जमीन पर गिरा था तो दूसरा नीडिल दवा से भरा था. इसके अलावा राजेश के पास से एटीएम कार्ड, विजिटिंग कार्ड, अस्पताल का पहचान पत्र, मोबाइल, कुछ पैसा बरामद किया गया. वहीं राजेश ने अपने हाथ में ग्लब्स भी पहना हुआ था.

बोले एसएसपी भागलपुर

घटनास्थल से नशा के इंजेक्शन मिले हैं. ऐसा लगता है नशे के ओवरडोज के कारण मौत हुई है. राजेश नशे के लिए एक सुई ले चुका था. दूसरी सुई लेनेवाला था. बाथरूम की कुंडी अंदर से लगी थी और अंदर एक सिरींज भरी हुई भी मिली है.

– बाबू लाल, एसएसपी, भागलपुर

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version