Loading election data...

Bihar News: जेपी गंगा पथ पर हटाये गये स्टॉल और फूड कार्ट वाहन, जुर्माने की भी हुई वसूली

Bihar News: जेपी गंगा पथ पर स्टॉल व फूड कार्ट लगानेवाले का ठेला जब्त करने के साथ जुर्माना भी वसूल किया गया. अतिक्रमण हटाने का काम पाटलिपुत्र अंचल में सुबह आठ बजे से दोपहर तक चला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2022 12:40 PM

पटना शहर में अतिक्रमण करनेवाले के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है. अभियान के आठवें दिन जेपी गंगा पथ पर प्रशासन की कार्रवाई हुई. जेपी गंगा पथ पर स्टॉल व फूड कार्ट लगानेवाले का ठेला जब्त करने के साथ जुर्माना भी वसूल किया गया. अतिक्रमण हटाने का काम पाटलिपुत्र अंचल में सुबह आठ बजे से दोपहर तक चला. कारगिल चौक से जेपी गंगा पथ होते हुए दीघा तक अतिक्रमण हटाया गया. अभियान के दौरान 25 अवैध होर्डिंग/पोस्टर/बैनर, 12 चार चक्का ठेला, 10 स्टॉल, दो फूड कार्ट वाहन को हटाया गया. सड़क से सटा कर ठेला पर कारोबार करनेवाले का जेसीबी से ठेला उठा कर नगर निगम ले गयी. अतिक्रमण करनेवाले से 11 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. अतिक्रमण हटानेवाली टीम ने कॉलोनी मोड़ से धनकी मोड़ तक सड़क पर कब्जा करनेवाले को हटाया .

अतिक्रमण करने वालों से 5.32 लाख जुर्माना वसूला

शहर में सड़कों पर अतिक्रमण करनेवाले से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई हो रही है. आठ दिनों में पाटलिपुत्र अंचल व कंकड़बाग अंचल में 5.32 लाख रुपये जुर्माना वसूल हुआ. पाटलिपुत्र अंचल में अतिक्रमण हटाओ अभियान में 4.74 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया.कंकड़बाग अंचल में अतिक्रमण करनेवाले से 58 हजार जुर्माना लिया गया. दिन में अतिक्रमण हटाने के बाद शाम में फॉलो अप टीम के द्वारा फॉलोअप किया जा रहा है. वहीं धनकी मोड़ पर अतिक्रमण हटाने के दौरान सड़क पर रखे राबिस, गिट्टी, बालू को जब्त करने के साथ जुर्माना किया. कार्रवाई के दौरान छह ठेला, तीन राबिस हाइवा, एक हाइवा गिट्टी, बालू जब्त किया गया . ऐसे लोगों से 30 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूल हुआ.

हाइस्कूल परिसर में अतिक्रमण

फुलवारीशरीफ के एक मात्र सरकारी स्कूल के मैदान पर ठेकेदारों ने कब्जा जमाकर उसमें गिट्टी बालू जमा कर दिया है. गिट्टी बालू रखने के कारण छात्र-छात्राओं का खेलना बंद हो गया है. इसके साथ ही शहर के एक मात्र मैदान, जिसमें लोग सुबह-सुबह टहलते थे. अब वह बंद हो गया. इस बारे में स्कूल के प्राचार्य ने कई बार पत्राचार किया. मगर ठेकेदार की दबंगता के कारण मैदान खाली नहीं हो सका. लोगों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा जल पीएचइडी विभाग के पानी टंकी परिसर को भी कब्जा कर अवैध रूप से कार का स्टैंड बना दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version