Loading election data...

State Chess Tournament: स्टेट शतरंज में पूर्णिया के कुमार गौरव व मुजफ्फरपुर की मरियम बनी चैंपियन

State Chess Tournament: ऑल बिहार शतरंज संघ व मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे अमितोष कुमार शाही मेमोरियल बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम दिन ओपेन वर्ग में पूर्णिया के कुमार गौरव और महिला वर्ग में मुजफ्फरपुर की मरियम फातिमा चैंपियन बनी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2022 5:34 AM

State Chess Tournament: ऑल बिहार शतरंज संघ व मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे अमितोष कुमार शाही मेमोरियल बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम दिन ओपेन वर्ग में पूर्णिया के कुमार गौरव और महिला वर्ग में मुजफ्फरपुर की मरियम फातिमा चैंपियन बनी. अंतिम चक्र की बाजी में कुमार गौरव ने पटना के आशुतोष कुमार को हराकर सर्वाधिक 7.5 अंक लेकर विजेता बने. वहीं महिला वर्ग में मरियम व भागलपुर की पल्लवी सिंह की अंतिम चक्र की बाजी ड्रॉ रही, लेकिन विजेता बनने के लिए मरियम के पास पर्याप्त अंक था और वह विजेता बनी.

महिला वर्ग में दूसरे नंबर पर रहीं नेहा

महिला वर्ग में पटना की नेहा सिंह 6 अंक लेकर दूसरे, अदिबा उल्लाह 5 अंक लेकर तीसरे, भागलपुर की पल्लवी सिंह 5 अंक लेकर चौथे स्थान प्राप्त किया. ओपेन वर्ग में दरभंगा के भुपनाथ 7.5 अंक लेकर दूसरे, छपरा के माेहित कुमार सोनी 7 अंक लेकर तीसरे, पटना के विपल सुभाषी 7 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहे. दोनों वर्ग के चारों विजयी खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो दिल्ली में आयोजित हो रही है उसमें बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी जयंतकांत ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ विमोहन कुमार, संरक्षक गौरव गोयनका, ऑल बिहार शतरंज संघ के पूर्व सचिव अमित कुमार सिंह, मुख्य निर्णायक नंद किशोर श्रीवास्तव, आशुतोष शाही, आयोजन सचिव गुड‍्डु शाही, उपाध्यक्ष कुमार परिमल, हिमांशु कुमार, सचिव राजीव रंजन आदि मौजूद थे. इस अवसर पर शहर के चिकित्सक गौरव वर्मा सहित अन्य मौजूद थे. इस प्रतियोगिता में 30 जिलों के 150 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग.

ओपेन में शीर्ष दस खिलाड़ी

– कुमार गौरव पूर्णिया 7.5 अंक

– भूपनाथ दरभंगा 7.5 अंक

– मोहित कुमार सोनी छपरा 7 अंक

– विपल सुभाषी पटना 7 अंक

– मुकेश कुमार किशनगंज 7 अंक

– किशन कुमार बेगूसराय 6.5 अंक

– आशुतोष कुमार पटना 6.5 अंक

– राहुल कुमार पटना 6.5 अंक

– विवेक शर्मा पटना 6.5 अंक

– अनिकेत रंजन बेगूसराय 6.5 अंक

Next Article

Exit mobile version