Bihar News: राज्य शिक्षा मंत्री के बयान से जगी उम्मीद, इस तारीख से खुलेंगे बिहार के स्कूल और कॉलेज
पांच फरवरी को होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में हरी झंडी मिलते ही स्कूलों को खोलने का रास्ता साफ हो जायेगा. शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि इस बारे में कोविड प्रोटोकाल के मद्देनजर स्कूल खोलने का निर्णय राज्य आपदा प्रबंधन समूह को लेना है.
पटना. बिहार में सात फरवरी से सभी शैक्षणिक संस्थान खुल जाएंगे. राज्य शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है. उन्होंने ने कहा कि पांच फरवरी को होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में हरी झंडी मिलते ही स्कूलों को खोलने का रास्ता साफ हो जायेगा. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को कहा कि शिक्षा विभाग चाहता है कि स्कूलों में पढ़ाई का दौर शुरू हो. सोमवार को उन्होंने कहा कि हमारा हमेशा मानना है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्कूलों का खुलना जरूरी है. हालांकि, शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि इस बारे में कोविड प्रोटोकाल के मद्देनजर स्कूल खोलने का निर्णय राज्य आपदा प्रबंधन समूह को लेना है.
शिक्षा मंत्री की घोषणा
विभाग चाहता है स्कूलों की पढ़ाई पटरी पर एक बार फिर लौटे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए तृतीय चक्र से जुड़ी विशेष काउंसेलिंग की तिथि एक-दो दिन में जारी कर दी जायेगी. इसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभाग इस बारे में जल्दी घोषित कर देगा. दरअसल पिछले दिनों शिक्षा मंत्री चौधरी ने घोषणा की थी कि छठे चरण में जिन नियोजन इकाइयों में अभी तक कुछ वजहों से काउंसेलिंग नहीं करायी जा सकी है.
प्राइमरी शिक्षक नियोजन के लिए होगी काउंसेलिंग
वहां तृतीय चक्र के तहत ही विशेष काउंसेलिंग करायी जायेगी. फिलहाल सोमवार को ही शिक्षा मंत्री चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग चाहता है कि स्कूलों में पढ़ाई का दौर शुरू हो. जानकारों के मुताबिक प्राइमरी शिक्षक नियोजन के लिए 375 से अधिक नियोजन इकाइयों में काउंसेलिंग करायी जानी है. इतने नियोजन इकाइयों में 1462 पदों के लिए काउंसेलिंग करायी जानी है. जिलों से जानकारी ली जा रही है.
Also Read: Bihar News: कोरोना प्रोटोकॉल में शादी के लिए नयी गाइडलाइन जारी, थाने में देनी होगी दहेज की जानकारी
सात से स्कूल खोलने को लेकर मंत्री को दिया ज्ञापन
बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की पांच सदस्यीय टीम ने सोमवार को शिक्षा मंत्री से मुलाकात की और स्कूल खोलने की अपील की. पांच सदस्यीय टीम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ डीके सिंह, उपाध्यक्ष डॉ एसएम सोहेल, सचिव प्रेम रंजन, मनन कुमार सिन्हा व कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह शामिल रहे. शिष्टमंडल ने शिक्षा मंत्री के समक्ष सात फरवरी से प्राइवेट स्कूल को खोलने का ज्ञापन सौंपा. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने सात फरवरी से स्कूल खोलने का आश्वासन दिया है.