पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, सात लाख नये वोटर डाल सकते हैं वोट

त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में मतदाताओं द्वारा छह प्रतिनिधियों का चुनाव एक साथ किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2020 2:56 PM
an image

पटना. राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनावी कार्यक्रमों की तैयारी में जुटा हुआ है. त्रिस्तरीय चुनाव के लिए अभी तक मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन नहीं किया गया है.

यह माना जा रहा है कि जल्द ही मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन के साथ मतदाता सूची के अपग्रेडेशन का कार्यक्रम जारी होगा.

इधर, पहली जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरा करनेवाले युवाओं को भी मतदाता बनने का मौका मिलेगा.

नयी मतदाता सूची में करीब सात लाख नये मतदाताओं के जुड़ने की संभावना है. नयी मतदाता सूची में 85 फीसदी ग्रामीण मतदाता होंगे. साथ ही वैसे मतदाता भी सूची में नाम शामिल करा सकते हैं जो दूसरे प्रदेशों से घर लौटे हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में मतदाताओं द्वारा छह प्रतिनिधियों का चुनाव एक साथ किया जायेगा. विधानसभा चुनाव की अद्यतन सूची के अनुसार राज्य में सात करोड़ 29 लाख 27 हजार 396 मतदाता हैं.

इसमें शहरी और ग्रामीण मतदाता शामिल है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली जनवरी को आधार मानते हुए मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाता है.

विधानसभावार मतदाता सूची का प्रयोग ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किया जाता है. साथ ही मतदाताओं को सूची के प्रारूप प्रकाशन करने के बाद मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का मौका दिया जाता है. पंचायत चुनाव के मौके पर मतदाताओं को अपना नाम सूची में शामिल कराने के बाद स्थानीय सरकार चुनने का मौका मिलेगा.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version