22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार उपचुनाव के परिणाम पर BJP की आई प्रतिक्रिया, ‘मोकामा में पहली बार किसी विरोधी को मिले हैं इतने वोट’

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ट्विट कर लिखा कि 'भाजपा ने बेहतर प्रयास करते हुए ना सिर्फ गोपालगंज की सीट जीतने में कामयाब रही, बल्कि मोकामा में पहली बार 27 साल के बाद चुनाव लड़ी.

पटना. बिहार उपचुनाव में दोनों सीटों पर परिणाम आ चुके हैं. मोकामा सीट से राजद की प्रत्याशी नीलम देवी तो गोपालगंज से बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी की जीत हुई है. इस परिणाम के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ट्विट कर वीडियो जारी किया. उन्होंने वीडियो में गोपालगंज और मोकामा के लोगों को धन्यवाद दिया है.

यह चुनाव बीजेपी बनाम 8 दल थे- संजय

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ट्विट कर लिखा कि ‘भाजपा ने बेहतर प्रयास करते हुए ना सिर्फ गोपालगंज की सीट जीतने में कामयाब रही, बल्कि मोकामा में पहली बार 27 साल के बाद चुनाव लड़ी और अब तक के इतिहास में पहली बार मोकामा में किसी विरोधी को इतना वोट भी मिला है’. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने वीडियो में कहा कि यह चुनाव बीजेपी बनाम 8 दल थे. इसके बावजूद इस तरह के परिणाम हम दे सके हैं. इसके लिए लोगों को धन्यवाद.

गोपालगंज से बीजेपी तो मोकामा से राजद की जीत

बता दें कि भाजपा ने अपनी गोपालगंज सीट बचा ली है. जबरदस्त लड़ाई में भाजपा की कुसुम देवी ने राजद के मोहन गुप्ता को दो हजार मतों से हरा दिया है. 2005 से गोपालगंज की सीट भाजपा के खाते में है और इस बार भी भाजपा का कब्जा यहां बरकरार रहा. अंतिम राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद कुसुम देवी ने जीत दर्ज की. कुसुम देवी ने 2183 वोटों से जीत हासिल की है. मतगणना केंद्र के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया था. वहीं, मोकामा सीट से राजद की प्रत्याशी नीलम देवी 16707 वोटों से चुनाव जीती हैं. राजद की नीलम देवी को 79646 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी की सोनम देवी को 62939 वोट मिले थे. नीलम देवी 16707 वोटों से सोनम देवी से चुनाव जीत गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें