15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोषई में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने किया फसल कटनी प्रयोग

बिहार राज्य फसल सहायता योजना इसी क्रॉप कटिंग पर आधारित है.

चौसा चौसा प्रखंड अंतर्गत घोषई में धनेश्वर मंडल के खेत में खरीफ धान फसल कटनी प्रयोग किया गया. इस मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शिव नारायण राउत एवं अवर संख्यिकी पदाधिकारी मुकेश कुमार मधेपुरा की मौजूदगी में खरीफ धान फसल कटनी प्रयोग संपन्न किया गया. शिव नारायण राउत ने कहा कि सांख्यिकी निदेशालय के द्वारा पंचायत स्तर पर फसल कटनी प्रयोग किया जाता है. ताकि सरकार को यह जानकारी मिल सके कि राज्य में फसल का औसत उपज क्या हुआ है. राज्य में उत्पादन और उत्पादकता का औसत मूल्यांकन किया जा सके वही उन्होंने बताते हुए कहा कि इससे किसानों का उत्पादन की स्थिति की जानकारी प्राप्त हो पाती है. तथा इसके आधार पर किसानों को समय- समय पर फसल अनुदान की राशि भी मुहैया कराई जाती है. बिहार राज्य फसल सहायता योजना इसी क्रॉप कटिंग पर आधारित है. तथा इस पर अर्थव्यवस्था काम करती है. सरकार अपने स्तर से विकास के लिए योजनाएं बनाती रहती है. वहीं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि हर साल हर फसल के लिए अलग- अलग फसल कटनी प्रयोग किया जाता है. जिला के द्वारा आवंटित संभावित संख्या के आधार पर निर्धारित खेसर में प्रयोग का आयोजन किया जाता है. ताकि उससे क्षेत्र का औसत उत्पादन की जानकारी मिल सके तथा प्रयोग कई स्तर पर किया जाता है. क्रॉप कटिंग के आधार पर हरा धान का तौल 23 किलो 550 ग्राम प्राप्त हुआ. इस मौके किसान सलाहकार कुंज बिहारी शास्त्री, आत्मा अध्यक्ष दिनेश शर्मा, वार्ड सदस्य नरेश यादव, किसान धनेश्वर मंडल, मनोज शर्मा, संतोष कुमार यादव एवं प्रहलाद शर्मा, गिरीश शर्मा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें