‘थोड़ी दूरी बनाकर रहिए…’, पटना में पत्रकारों से बोले गिरिराज सिंह- ऐसा नहीं कि दंगाई आ जाये

मीडिया से बातचीत के दौरान गिरिराज सिंह के आसपास पत्रकारों को की काफी भीड़ जमा हो गयी. भीड़ के बीच खुद को घिरा देख केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रयागराज में कांड हो चुका है, इसलिए थोड़ी दूरी बनाकर ही रहिए. ऐसा नहीं कि दंगाई आ जाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2023 8:27 PM

पटना. नेताओं को अब पत्रकारों की भीड़ डराने लगी है. प्रयागराज में पत्रकारों के बीच अतीक कहमद की हत्या के बाद नेता अब पत्रकारों से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं. ऐसा ही कुछ आज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के व्यवहार से लगा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार को बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पटना पहुंचे हुए थे. गिरिराज सिंह वहां मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बातचीत के दौरान गिरिराज सिंह के आसपास पत्रकारों को की काफी भीड़ जमा हो गयी. भीड़ के बीच खुद को घिरा देख केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रयागराज में कांड हो चुका है, इसलिए थोड़ी दूरी बनाकर ही रहिए. ऐसा नहीं कि दंगाई आ जाये.

पांच लाख से ज्यादा भीड़ जुटेगी

गिरिराज सिंह ने इस दौरान बागेश्वर धाम के कार्यक्रम को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आयोजक पटना के गांधी मैदान में कार्यक्रम कराना चाहते थे, लेकिन ये तुष्टिकरण करने वाली सरकार ने इजाजत नहीं दी. सत्ता के नशे में बाबा बागेश्वर को पटना के गांधी मैदान को दरबार लगाने के लिए नीतीश कुमार ने नहीं दिया. गांधी मैदान ईद, बकरीद मनाने, नमाज पढ़ने और उसके बाद पीएम मोदी को गाली देने के लिए दी जाती है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम नौबतपुर में तरेत पाली में हो रहा है. यहां पूरे विक्रम-पाली से लोग आयेंगे. पांच लाख से कम की भीड़ नहीं होगी. एक सनातन समुद्र होगा. कोई विरोध करने वाला इस समुद्र के आगे नहीं ठहरेगा.

सभी मस्जिदों को बंद करवाना होगा

वहीं, बजरंग दल पर बैन करने वाले बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में बजरंग दल को बैन करने की बात करेंगे और पीएफआई को संरक्षण देंगे. उन्होंने बिहार सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर बिहार में बजरंग दल पर बैन लगेगा तो सभी मस्जिदों को बंद करवाना होगा. वहीं, बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम के विरोध पर उन्होंने कहा कि अगर है हिम्मत तो कार्यक्रम को रोक कर दिखाए. कार्यक्रम तो होकर ही रहेगा. वोट बैंक के लालच में नीतीश कुमार टोपी पहन कर और इफ्तार कर सनातनियों के संस्कृति को तबाह, बर्बाद कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version