मार्च तक शुरू होगा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का स्टील सुपरस्ट्रक्चर निर्माण, जानिये कब होगा चालू
गांधी सेतु को तोड़ कर बनाने के लिए चार साल का समय निर्धारित किया गया था. इसमें से पश्चिमी लेन को तोड़ कर बनाने के लिए 2.5 साल और पूर्वी लेने को तोड़ कर बनाने के लिए 1.5 साल का समय निर्धारित किया गया था.
अनुपम कुमार, पटना. महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन को तोड़ने का काम तेज गति से चल रहा है. दो महीने में इसके 15 स्पैन के फुटपाथ को पूरी तरह हटा दिया गया है. इनमें से पांच स्पैन को पूरी तरह तोड़ दिया गया है और उनके पियर हेड को भी हटा दिया गया है.
इसके साथ ही चार अन्य स्पैन को भी तोड़ने का काम तेजी से चल रहा है और रविवार तक 50 फीसदी से अधिक काम पूरा भी हो गया है. बाकी अन्य 36 स्पैन को भी चरणबद्ध तरीके से तोड़ने का काम जल्द ही शुरू होगा.
हाजीपुर सिरे पर पुल के पूर्वी लेन के अपार्टमेंट पाइल का निर्माण भी पूरा हो गया है. साथ ही 25 स्टील सुपरस्ट्रकचर वाले स्पैन के निर्माण के लिए स्टील भी आ चुका है और मार्च तक इन्हें पुल पर चढ़ाने व लगाने का काम शुरू हो जायेगा. जानकारों की मानें तो जनवरी 2022 तक इसे यातायात के लिए खोल दिया जायेगा.
सवा साल की अवधि निर्धारित
गांधी सेतु को तोड़ कर बनाने के लिए चार साल का समय निर्धारित किया गया था. इसमें से पश्चिमी लेन को तोड़ कर बनाने के लिए 2.5 साल और पूर्वी लेने को तोड़ कर बनाने के लिए 1.5 साल का समय निर्धारित किया गया था.
लेकिन पश्चिमी लेन को तोड़ कर बनाने में एक साल अधिक लग जाने की वजह से पूर्वी लेने को डेढ़ की जगह एक साल में ही बनाने का लक्ष्य रखा गया.
काम शुरू होने से पहले ही भीषण जाम लगने की वजह से पूर्वी लेन को वाहनों के आने-जाने के लिए दुबारा चालू करना पड़ा. इससे लगभग तीन महीने काम बाधित रहा.
15 नवंबर को इसका निर्माण शुरू हुआ. परियोजना से जुड़े अधिकारियों कि मानें सवा साल (जनवरी 2022) की अवधि में यह तैयार हो जायेगा.
Posted by Ashish Jha