Bihar STET: मुजफ्फरपुर में परीक्षा केंद्र पर हंगामा के बाद परीक्षा रद्द, जानिए क्यों हुआ बवाल…

STET Exam Canceled हंगामा कर रहे छात्रों का कहना था कि कुछ लोगों को विशेष सुविधा दी गई है. उन्हें कदाचार की सुविधा भी प्राप्त है. इसको सुनते ही प्रशासन ने यहां पर परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी.

By RajeshKumar Ojha | September 4, 2023 6:39 PM
an image

STET Exam Canceled बिहार के मुजफ्फरपुर में एसटीईटी परीक्षा के दौरान हंगामा की सूचना आ रही है. कई सेंटरों पर परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल किया है.इसकी सूचना मिलने के बाद एसडीओ, सदर थाना पुलिस समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा को देखते हुए वहां पर बड़ी संख्या पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. इसके साथ ही कई सेंटर की परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है.

जो सूचना आ रही है उसके अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के खबरा आईटी जोन में परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया है. परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि केंद्र पर धांधली चल रही है. इसको लेकर वे लोग हंगामा कर रहे हैं.हंगामा की सूचना पर एसडीओ पूर्वी, एएसपी टाउन, सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. हंगामा कर रहे परिक्षार्थियों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन, हंगामा कर रहे छात्रों का कहना था कि कुछ लोगों को विशेष सुविधा दी गई है. उन्हें कदाचार की सुविधा भी प्राप्त है. इसको सुनते ही प्रशासन ने यहां पर परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी. इसके बाद हंगामा कर रहे छात्र शांत हुए.

Exit mobile version