18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगुसराय: मुठभेड़ में 50 हजार इनामी अपराधी ढ़ेर, थानाध्यक्ष व एसटीएफ के जवान को भी लगी गोली

50 हजार का इनामी अपराधी विवेक कुमार उर्फ बटोही मारा गया. वहीं, अपराधियों की गोली से मटिहानी थानाध्यक्ष व एसटीएफ के जवान अपराधियों की गोली से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, स्पेशल टास्क फोर्स को गुरुवार की दोपहर सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी बटोही आकाशपुर में छिपा हुआ है.

बिहार: बेगूसराय के सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के आकाशपुर में गुरुवार को एसटीएफ एवं अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी अपराधी विवेक कुमार उर्फ बटोही मारा गया. वहीं, अपराधियों की गोली से मटिहानी थानाध्यक्ष व एसटीएफ के जवान अपराधियों की गोली से जख्मी हो गये. मारे गये अपराधी की पहचान रामदीरी आकाशपुर निवासी विवेक कुमार उर्फ बटोही ( 25) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, स्पेशल टास्क फोर्स को गुरुवार की दोपहर सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी बटोही आकाशपुर में छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही एसटीएफ ने त्वरित करवाई किया और स्थानीय थाने के सहयोग से चिह्नित किये गये जगह हो घेर लिया.

पुलिस को देखते ही भागने लगे अपराधी 

पुलिस जब अपराधियों के नजदीक पहुंची तो पुलिस को देखते ही अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा नहीं छोड़ा. इस दौरान दोनो आरे से लगातार गोलीबारी होती रही, जिसमें विवेक उर्फ बटोही मारा गया. साथ ही अपराधियों की गोली से मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती एवं एसटीएफ के जवान गौतम कुमार घायल हो गये. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर भाग रहे तीन अन्य अपराधियों को भी कारबाइन व अन्य हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: औरंगाबाद मौसम अपडेट: छह दिनों तक आसमान में छाये रहेंगे बादल, होगी बारिश मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उग्र ग्रामीणों ने किया पथराव

पुलिस ने अपराधी के शव को अपने कब्जे में ले लिया, जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गये और पथराव करने लगे. पथराव में नगर थानाध्यक्ष रामनिवास एवं पुलिस के दो जवानों को हल्की चोट लगी है. सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. एसपी योगेंद्र कुमार एवं जिला प्रशासन के अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. घटनास्थल एवं आस-पास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है. गौरतलब है कि मारे गये अपराधी बटोही पर एसटीएफ ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें