पटना: नीलेश मुखिया केस में STF की एंट्री, पहचाने गए गोली मारने वाले चारो शूटर, ताबड़तोड़ छापेमारी जारी
पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह के पति निलेश मुखिया को गोली मारने वाले शूटर अब जल्द ही पकड़े जाएंगे. चारो की पहचान हो चुकी है. गोली मारने वालों को पकड़ने के लिए अब एसटीएफ को लगाया गया है. जानिए ताजा अपडेट..
Patna Crime News: पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह के पति निलेश मुखिया को गोली मारने वाले चारों शूटरों की पहचान पुलिस ने कर ली है. इन चारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पटना समेत कई इलाकों में छापेमारी की है. मिली जानतारी के अनुसार इन चाराें की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई है. वहीं शूटरों को पकड़ने के लिए एसटीएफ को लगाया गया है.
पटना से माेकामा तक छापेमारी
सूत्र ने बताया कि रविवार काे पुलिस की टीम ने पटना से माेकामा तक छापेमारी की. पुलिस ने इन शूटरों के तीन करीबियों को उठा लिया है. चारों शूटर पटना के बताये गये हैं और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. तकनीकी अनुसंधान सेमिले नंबर भी बंद आ रहे हैं. मालूम हो कि 31 जुलाई काे दाे बाइक पर सवार चार शूटराें ने नीलेश मुखिया पर सात गाेलियां दाग कर बुरी तरह से घायल कर दिया था. नीलेश का इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है.
एसटीएफ ने थामी कमान
बता दें कि निलेश मुखिया को गोली मारने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया है. पटना पुलिस के साथ ही एसटीएफ की टीम भी अपराधियों को पकड़ने में लग गयी है. सूत्रों का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले शूटरों की पहचान कर ली गयी है. इनमें दो शूटर फतुहा व खुसरूपुर इलाके के बताये जा रहे हैं और इसे लेकर छापेमारी भी हुई. पुलिस ने संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है. पुलिस को मैनपुरा के भी एक अपराधी पर शक था. वह हाल में ही जमानत पर छूटा है. कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2017 में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस ने उसकी खोजबीन ली तो वह गायब पाया गया. पटना पुलिस पंकज लंगड़ा, सिपुल आदि अपराधियों की भी तलाशती रही.
Also Read: बिहार: भागलपुर में 3 साल से लॉज के नाम पर चल रहा था जिस्म का धंधा, 3 शादीशुदा महिला सहित 9 पुरुष हिरासत में
आंदोलन की चेतावनी
नीलेश मुखिया को गोली मारने के मामले में उनकी पत्नी व वार्ड 22बी की पार्षद सुचित्रा सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. उन्होंने कहा कि घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस ने न तो गोली मारने वालों को पकड़ा है और न ही इसकी साजिश रचने वाले को. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दो दिनों में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो हम सड़क पर उतरेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद मौजूद भी थे. इससे पहले रविशंकर प्रसाद ने रुबन हॉस्पिटल जाकर नीलेश मुखिया को देखा और फिर सुचित्रा सिंह से मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी ली. सुचित्रा सिंह ने कहा कि पप्पू राय, धप्पू राय और गोरख राय ने मेरे पति की हत्या की साजिश रची है. ये सभी कई घटनाओं में नामजद हैं, लेकिन अब तक इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है.
चार साल से जान का खतरा का दे रहे थे आवेदन
नीलेश मुखिया की पत्नी सुचित्रा सिंह ने आरोप लगाया कि पिछले चार सालों से पति नीलेश मुखिया थाने से लेकर एसएसपी व अन्य अधिकारियों तक को जान का खतरा होने का आवेदन दिया था. इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. कई बार धमकी भी दी गयी. इसकी भी शिकायत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. पत्नी ने बताया कि यह पूरी घटना राजनीतिक और बालू कारोबार में करवायी गयी है.
नीलेश मुखिया पर हमले को लेकर गरमायी राजनीति
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पांच दिन बाद भी पुलिस न हत्या का कारण पता कर पायी है और न ही साजिशकर्ता व अपराधी को नहीं पकड़ पायी है. यह पटना पुलिस और सरकार के लिए काफी दयनीय है. सरकार और पुलिस को आम जनता से कोई मतलब नहीं है. डीजीपी, एसएसपी और एसपी से इस मामले में बात करेंगे.
क्या है पूरा मामला..
गौरतलब है कि 31 जुलाई को कुर्जी मोड़ में बाइक पर सवार चार अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में इस घटना को अंजाम दिया. नीलेश मुखिया सुबह अपने कार्यालय जा रहे थे. जब वो अंदर जाने के लिए कार को टर्न कर रहे थे तभी दो बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें नमस्ते किया. नीलेश मुखिया ने उसका जवाब भी दिया और इसी समय उनपर ताबड़तोड़ गोली चला दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर से पांच खोखे भी बरामद किए. चार अज्ञात शूटरों पर मामला दर्ज किया गया. वहीं जब सीसीटीवी फूटेज खंगाला गया तो शूटर दिखे. वो इस घटना को अंजाम देने से पहले बाइक में हवा भी भरवाते दिखे. वहीं नीलेश मुखिया इस हमले में बुरी तरह जख्मी हो गये. उन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है. अब एसटीएफ इस मामले को देख रही है.