बिहार के कैमूर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. कैमूर जिला स्थित भभुआ के दुर्गावती टोल प्लाजा के पास एसटीएफ के एसओजी-1 टीम ने एक कार की तलाशी ली. इस दौरान एसटीएफ को कार से 2200 जिंदा कारतूस मिला. इसके साथ ही चार तस्कर को STF ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि STF ने जब कार की तलाशी ली तो गाड़ी के चारों गेट में रखें गये 315 बोर जिन्दा कारतूस 1980 पीस मिला. इसके साथ ही 30 बोर जिन्दा कारतूस 100 पीस मिला. वही, 7.65 बोर जिन्दा कारतूस 120 पीस मिला. STF द्वारा बरामद किया गया सभी कारतूसों की संख्या 2200 पीस है. इसके साथ ही STF ने चार अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
एसओजी के राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों का नाम ओम प्रकाश कुमार उर्फ प्रदुमन, प्रभात कुमार, विपिन पासवान, सोनू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार तस्करों को दुर्गावती थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. सोनू सिंह से पूछताछ के दौरान उसके घर करहसी थाना-नटवार जिला-रोहतास से 3006 बोर के जिन्दा कारतूस 300 चक्र, 315 बोर देशी रायफल एक बरामद कर नटवार थाना को सुपुर्द किया गया. इतनी बड़ी संख्या में कारतूस बरामद होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से जानकारी जुटा रही है. इतना कारतूस कहां से किस जगह पर ले जाया जा रहा था, इसकी भी जानकारी पुलिस जुटा रही है.
Also Read: Patna: निगम कर्मियों की सतर्कता से बच गयी एक नाबालिक लड़की की अस्मत, जानें लखीसराय से कैसे पहुंची थी पटना
बतादें कि मंगलवार को भी नवादा पुलिस ने हरना महगामा चौंक से एक 60 वर्षीय व्यक्ति को दो देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार व्यक्ति नवादा के हरनाबुजुर्ग निवासी मोहम्मद हासिम है. वहीं, बेतिया पुलिस ने विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 162 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इधर, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 162 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 25 कारतूस, चार मिस फायर कारतूस, एक खोखा, 1289 लीटर 720 मिलीलीटर शराब, एक ट्रैक्टर ट्राली, दस बाइक, तीन मोबाइल फोन, एक टॉर्च, एक मास्टर चाबी, एक बैग, 47,800 रुपये नकद, एवं शराब बनाने का उपकरण को भी जब्त किया है.