Stock Market News:सोमवार को दौड़ा बाजार,सेंसेक्स 59000 के पार हुआ बंद, इन सेक्टर में निवेश बनाएगा मालामाल
सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए गुलजार रहा. बाजार की पहले शुरुआत सुस्त हुई. इसके बाद बाजार में काफी तेजी देखने को मिला. सेंसेक्स बाजार बंद होते वक्त 59000 के पार पहुंच गया. बीएसई सेंसेक्स 0.75 प्रतिशत और निफ्टी करीब 0.72 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ.
भारतीय बाजार में सोमवार को तेजी देखने के लिए मिली. बाजार में तेजी से निवेशकों के चेहरे खिले दिखे. हालांकि विदेशी बाजार के प्रभाव में बाजार खुलते सुस्त दिखा. मगर बाद में बाजार में उछला. बीएसई सेंसेक्स 442.65 अंक यानी 0.75 प्रतिशत मजबूत होकर 59,245.98 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 126.35 अंक यानी 0.72 प्रतिशत चढ़कर 17,665.80 अंक पर बंद हुआ. सन फार्मा, आईटीसी, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टर्बो, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बैंकों के शेयर में तेजी देखने को मिली.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.